Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Electricity: हर महीने मिलेगी 300 यूनिट तक फ्री बिजली, बस लोगों को करना होगा ये काम

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 07:13 PM (IST)

    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने जिलावासियों से आह्वान किया कि सरकार की ओर से लागू की गई पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का नागरिक लाभ उठाएं। जिला के नागरिकों को सरकार की इस नई योजना का लाभ उठाना चाहिए। इससे उपभोक्ताओं को धन की भी बचत होगी और सुचारू विद्युत आपूर्ति मिलेगी।

    Hero Image
    हर महीने मिलेगी 300 यूनिट तक फ्री बिजली

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। केंद्र सरकार एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आमजन को बिजली बिलों से राहत पहुंचाने के लिए योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने पर हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी मिलेगी सब्सिडी

    अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने जिलावासियों से आह्वान किया कि सरकार की ओर से लागू की गई पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का नागरिक लाभ उठाएं। एक किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 30 हजार से 60 हजार रुपये, दो किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 60 हजार से 78 हजार रुपये और तीन किलोवाट या उससे अधिक वाली प्रणाली के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

    लोगों के धन की होगी बचत

    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि योजना में शामिल होने वाले परिवार राष्ट्रीय पोर्टल पीएमसूर्याघर.जीओवी.इन के माध्यम से सब्सिडी का आवेदन करने के बाद ही छत पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त विक्रेता का चयन कर सकते हैं। जिला के नागरिकों को सरकार की इस नई योजना का लाभ उठाना चाहिए। इससे उपभोक्ताओं को धन की भी बचत होगी और सुचारू विद्युत आपूर्ति मिलेगी।

    यह भी पढ़ें-

    दिल्ली में फ्री बिजली पर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ने कही ये बात

    देश का सबसे अनूठा एक्सप्रेस-वे: सिंगल पिलर पर 8 लेन, इंजीनियरिंग का करिश्मा... एफिल टावर-बुर्ज खलीफा को छोड़ देगा पीछे