Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Weather Station: गुरुग्राम-फरीदाबाद की हवा में कितना जहर है? वैदर स्टेशनों से मिलेगी जानकारी

    By Sandeep KumarEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 07:07 PM (IST)

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) और गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की ओर से गुरुग्राम में पांच और तीन वैदर स्टेशन फरीदाबाद में स्थापित किए जाएंगे। गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा में कितना जगह है इसकी जानकारी अब वैदर स्टेशन बताएंगे। पहले से स्थापित वैदर स्टेशनों से सिर्फ एयर क्वालिटी मानीटरिंग सिस्टम से सिर्फ प्रदूषण के स्तर का ही पता लगता है।

    Hero Image
    गुरुग्राम-फरीदाबाद की हवा में कितना जहर है

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। देश के प्रदूषित शहरों में शामिल गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा कितनी जहरीली है, इसकी जानकारी वैदर स्टेशन (मौसम केंद्र) देंगे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) और गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की ओर से गुरुग्राम में पांच और तीन वैदर स्टेशन फरीदाबाद में स्थापित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक सिर्फ प्रदूषण के स्तर का ही पता चलता था

    इसके लिए जीएमडीए ने जगह चिह्नित कर स्टेशन स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इन वैदर स्टेशन की खास बात यह है कि तापमान, वर्षा, हवा की गति, वायु प्रदूषण आदि की जानकारी देने के साथ ही यह भी पता लगेगा कि हवा में किस जहरीली गैस की मात्रा कितनी है। पहले से स्थापित एयर क्वालिटी मानीटरिंग सिस्टम से सिर्फ प्रदूषण के स्तर का ही पता लगता है।

    पीएम 10 या पीएम 2.5 के आंकड़े ही मिलते हैं। आठ नए वैदर स्टेशन की नई तकनीक से यह पता लग पाएगा कि वायु प्रदूषण में कार्बन मोनोक्साइड, सल्फर डाइआक्साइड आदि गैसों की मात्रा कितनी है। इस आधार पर शहर की डेवलपमेंट अथारिटी द्वारा इन गैसों के उत्सर्जन के कारणों, वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण आदि का डाटा तैयार शहर में प्रदूषण घटाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

    GMDA और मौसम विभाग को मिलेगाा डाटा

    गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों जगहाें के वैदर स्टेशन का डाटा जीएमडीए के सेक्टर 44 स्थित कंट्रोल सेंटर और दिल्ली के मौसम विभाग को मिलेगा। सभी जगहों के वैदर डाटा को दर्शाने के लिए गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद शहर में भी दो जगह पर डिस्पले स्क्रीन लगाई जाएगी। वैदर स्टेशन के रखरखाव का कार्य निजी एजेंसी को सौंपा जाएगा।

    ये भी पढ़ेंDwarka Expressway: कब तक पूरा होगा द्वारका एक्सप्रेस-वे का काम? यहां जानिए सबकुछ

    गुरुग्राम में यहां स्थापित होंगे वैदर स्टेशन

    • सुल्तानपुर झील
    • उद्योग विहार इंडस्ट्रियल एरिया
    • ओल्ड एज होम
    • वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर
    • गवर्नमेंट पालिटेक्निक कालेज मानेसर

    फरीदाबाद में यहां स्थापित होंगे वैदर स्टेशन

    • बड़खल झील
    • एफएमडीए- एचएसआइआइडीसी कार्यालय
    • राजहंस होटल- सूरजकुंड

    गुरुग्राम -फरीदाबाद में इन जगहों पर लगे हैं एयर क्वालिटी मानीटरिंग सिस्टम

    (गुरुग्राम)

    • ग्वाल पहाड़ी
    • सेक्टर 51
    • टेरीग्राम
    • विकास सदन
    • सेक्टर दो आइएमटी मानेसर

    (फरीदाबाद)

    • न्यू इंडस्ट्रियल टाउन
    • सेक्टर 11
    • सेक्टर 30
    • सेक्टर 16 ए
    • नाथू कालोनी बल्लभगढ़

    एनसीआर में दम घोंटता है स्माग

    एनसीआर में अक्टूबर-नवंबर में दीपावली के आसपास आतिशबाजी होने और पंजाब तथा हरियाणा में धान की कटाई और खेतों में पराली जलाने के कारण वायु प्रदूषण फैल जाता है। तापमान गिरने, हवा नहीं चलने से स्माग जम जाता है और पूरा एनसीआर गैस चैंबर बन जाता है। वैदर स्टेशनों के माध्यम से वायु प्रदूषण पर भी नजर रखी जाएगी।

    ये भी पढ़ेंगुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में दो साल तक की मौज, नहीं चुकाया 51 लाख का बिल; मामला पहुंचा थाने

    गुरुग्राम-फरीदाबाद में वैदर स्टेशन स्थापित करने का काम 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है।- डा. सुल्तान सिंह, मुख्य भू-स्थानिक अधिकारी जीएमडीए।