Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pakistan Tension: गुरुग्राम में दमकलकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, आपात स्थिति को लेकर तैयार रहने के आदेश

    Updated: Sat, 10 May 2025 03:33 PM (IST)

    गुरुग्राम में आपातकालीन स्थितियों की आशंका के चलते हरियाणा अग्निशमन विभाग ने सभी दमकल केंद्रों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। फायर फाइटर्स की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं और अधिकारियों को अग्निशमन गाड़ियों की सर्विसिंग और उपकरणों की जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। विभाग ने कर्मचारियों को डबल ड्यूटी के लिए तैयार रहने का भी निर्देश दिया है।

    Hero Image
    आपात स्थिति को लेकर दमकलकर्मियों की छुट्टियां स्थगित

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग गुरुग्राम ने आपात स्थितियों की आशंका को देखते हुए सभी अग्निशमन केंद्रों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही अधिकारी-कर्मचारी अनुमति के बाद ही अवकाश ले सकेंगे। आदेश में कहा गया है कि सभी दमकल केंद्रों के प्रभारी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की अग्निशमन गाड़ियों की सर्विसिंग, टेस्टिंग और संपूर्ण जांच सुनिश्चित करें।

    शाम 7 से सुबह 7 बजे तक की नाइट ड्यूटी

    वाहनों की बैटरी, उपकरण, फायर सेट और आकस्मिक लाइट को चालू हालत में रखना अनिवार्य किया गया है। इन सभी गतिविधियों की रिपोर्ट एक आधिकारिक ग्रुप पर प्रस्तुत करने को भी कहा गया है।

    विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि डबल ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर उपलब्ध रहें और आवश्यकता पड़ने पर शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक की नाइट ड्यूटी लगाने की व्यवस्था करें। अधिकारियों का कहना है कि जिले में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या अग्निकांड से प्रभावी रूप से निपटने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं।

    जिले में सात दमकल केंद्र हैं

    जिले में सात दमकल केंद बने हुए हैं। जिनमें गुरुग्राम शहर में सेक्टर 29, उद्योग विहार, सेक्टर 37, भीमनगर दमकल केंद्र बना है। इसके अलावा मानेसर दमकल केंद्र, पटौदी और सोहना दमकल केंद्र शामिल है।

    आपात स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां स्थगित की गई हैं। इसके अलावा सभी दमकल केंद्रों में वाहनों की सर्विस कराने के साथ ही इनमें ईंधन आपूर्ति तथा जरूरी संसाधनों को तैयार रखने को कहा गया है।

    गुलशन कालरा, संयुक्त निदेशक (तकनीकी) अग्निशमन विभाग।