Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में कहीं भी कचरा-मलबा फेंकनेवालों की खैर हीं, निगम दर्ज करेगी केस; वाहन भी होंगे जब्त

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम शहर में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और वाहन जब्त किया जाएगा। निगमायुक्त ने सफाई कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए। शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    कचरा-मलबा फेंका तो दर्ज होगी एफआइआर, वाहन होंगे जब्त।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में हर कहीं कचरा-मलबा फेंकते हुए पकड़े जाने पर नगर निगम एफआईआर दर्ज करवाएगा। इसके साथ ही वाहन को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने सदर्न पेरीफेरल रोड (एसपीआर) का भी निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां उन्होंने कचरा डंपिंग स्थलों का जायजा लेते हुए सफाई शाखा को निर्देश दिए कि कचरे और मलबे को तुरंत हटाने का कार्य तेज गति से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि शहर को गंदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

    नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने एसपीआर के अलावा वार्ड-22 के सेक्टर-27 एवं सेक्टर-43 का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद विकास यादव तथा वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। उनके साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव, संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक

    देवेंद्र बिश्नोई तथा सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। निगमायुक्त ने अधिकारियों एवं पार्षद के साथ वार्ड का पैदल दौरा करते हुए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों, गलियों, खाली प्लाटों और सार्वजनिक स्थलों पर चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया।

    विशेष स्वच्छता ड्राइव चली

    हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चला रहा है। सोमवार को जोन-एक में संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, जोन-दो में संयुक्त आयुक्त श्री विशाल कुमार, जोन-तीन में संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव तथा जोन-चार में संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों ने सक्रिय भागीदारी की।

    विद्यालयों में सफाई के प्रति किया जागरूक

    अभियान के तहत सफाई के साथ-साथ नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर कुलदीप हिंदुस्तानी व आइइसी एक्सपर्ट प्रियंका यादव की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलड़ा तथा राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

    comedy show banner