Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर शास्त्रीय संगीतज्ञ व गजल गायिका शांति हीरानंद निधन, बेगम अख्तर से सीखा था गायन

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2020 01:03 PM (IST)

    Ghazal singer Shanti Hiranand passed awayदिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर शास्त्रीय संगीतज्ञ व गजल गायिका शांति हीरानंद का निधन हो गया।

    मशहूर शास्त्रीय संगीतज्ञ व गजल गायिका शांति हीरानंद निधन, बेगम अख्तर से सीखा था गायन

    गुरुग्राम (प्रियंका मेहता दुबे)। Ghazal singer Shanti Hiranand passed away: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर शास्त्रीय संगीतज्ञ व गजल गायिका शांति हीरानंद का निधन हो गया। 87 वर्षीय गजल गायिका पद्मश्री शांति हीरानंद ने शुक्रवार सुबह तकरीबन 3 बजे गुरुग्राम के फॉर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस  ली।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक, गजल गायिका पिछले काफी समय से गैस्ट्रोएंट्राइटिस की समस्या से पीड़ित थीं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बृहस्पतिवार को देर रात उन्हें फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने आइसीयू में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन शुक्रवार सुबह उनकी जिंदगी से सांसों की डोर टूट गई। 

    शुक्रवार दोपहर बारह बजे उनके पार्थिव शरीर को डीएलएफ फेज थ्री स्थित मीडिया सेंटर में बने आवास पर लाया गया। बेगम अख्तर की शिष्या शांति हीरानंद अपने शिष्यों के बीच भी काफी लोकप्रिय थीं।

    इस लॉकडाउन के कारण उनके शिष्य दुखी हैं कि वे उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगी। आठ वर्षों से उनसे संगीत की बीरीकियां सीख रही शास्त्रीय गायिका रश्मि अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इस बात की तसल्ली है कि वे पिछले महीने ही उनसे मिली थीं। उन्होंने बताया कि वे सहृदय, मिलनसार और सरल व्यक्तित्व की धनी थीं और शिष्यों को अपना सारा ज्ञान दे देना चाहती थीं। उनमें गजब का जज्बा था कि वे तमाम शारीरिक परेशानियों के बावजूद बसंतोत्सव मनाने के लिए त्रिवेणी कला संगम गईं थी। उनके शिष्य उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अपने-अपने घरों में भजन गा रहे हैं।

    लखनऊ की रहने वाली थीं

    मिली जानकारी के मुताबिक, शांति हीरानंद लखनऊ की रहने वाली थीं और उन्हें गजल साम्राज्ञी बेगम अख्तर की शागिर्दी में संगीत की तालीम हासिल की थी। पिछले काफी समय से वह गुरुग्राम में रहकर संगीत की शिक्षा दे रही थीं, लेकिन उनका लखनऊ जाना होता रहता था।  बता दें कि बेगम अख्तर मूलरूप से फैजाबाद की रहने वाली थीं।