Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Crime: फेसबुक पर विज्ञापन देखकर खरीदा सामान, ठगों ने ट्रांसफर कराए 1.11 लाख रुपये

    Updated: Mon, 26 May 2025 11:09 AM (IST)

    गुरुग्राम में फेसबुक पर विज्ञापन देखकर सामान खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.11 लाख रुपये की ठगी हुई। ठगों ने पहले 70 हजार रुपये लिए और बाद में ट्रांसपोर्ट के नाम पर 41 हजार रुपये और मांगे। इसी तरह नैनीताल में होटल बुकिंग के नाम पर 17 हजार और रेपिडो चालक से 70 हजार रुपये की ठगी हुई।

    Hero Image
    तेजी से बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। फेसबुक पर सामान खरीदने के नाम पर ठगों ने गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति से एक लाख 11 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाना पश्चिम में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।डूंडाहेड़ा निवासी महेश चंद्र ने साइबर पुलिस को बताया कि उन्होंने बीते दिनों फेसबुक पर घर का पुराना सामान बिकने का विज्ञापन देखा। इसके बाद उन्होंने विज्ञापन डालने वाले से संपर्क किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौदा 70 हजार रुपये में तय हुआ। ठगों ने सामान भेजने के बदले महेश से 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। रुपये भेजने के एक दिन बाद वापस ठगों का फोन आया और सामान घर भेजने के नाम पर ट्रांसपोर्ट के लिए 41 हजार रुपये और मांगे। ये रुपये भेजने के बाद ठगों ने महेश का फोन नंबर ब्लाक कर दिया।

    नैनीताल में होटल बुकिंग के नाम पर 17 हजार ठगे

    उधर, नैनीताल घूमने जाने का प्लान बना रहे गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति से होटल बुकिंग कराने के नाम पर 17 हजार रुपये की ठगी हो गई। सेक्टर 50 निवासी ललित कुमार खेतान ने साइबर थाना ईस्ट में शनिवार को केस दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि वह फोर्टिस अस्पताल में काम करते हैं।

    22 मई को वह एक ऑनलाइन साइट पर नैनीताल में होटल की तलाश कर रहे थे। उन्होंने वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर पर फोन किया, जो डिस्कनेक्ट हो गया। इसके बाद उनके पास काल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को होटल कर्मी बताया और रूम के फोटो भेजकर बुकिंग के नाम पर एडवांस 17 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। रुपये भेजने के बाद कर्मी ने दोबारा से रुपये भेजने की बात कही तो उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

    रेपिडो बाइक चालक से 70 हजार रुपये ट्रांसफर कराए

    साइबर ठग ने रेपिडो बाइक चालक की पहले राइड की बुकिंग की। इसके बाद फोन कर पत्नी के अस्पताल में बीमार होने का हवाला देकर फर्जीवाड़ा कर 70 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित वजीराबाद निवासी दीपक ने साइबर थाना ईस्ट में केस दर्ज कराया है।

    दीपक ने बताया कि बीते दिनों उनके पास सवारी की तरफ से बुकिंग का मैसेज आया। यह बुकिंग सीके बिरला अस्पताल सेक्टर 50 से सिविल लाइन की थी। उन्हें फोन कर युवक ने कहा कि उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है।

    बिल चुकाने के लिए उसका यूपीआई काम नहीं कर रहा है। इसलिए वह किसी के माध्यम से उन्हें रुपये भिजवा रहा है। इस पर ठगों ने रुपये भेजने के फर्जी स्क्रीनशाट भेजे और दीपक को झांसे में ले लिया। इसके बाद दीपक ने ठगों के खाते में कई बार में 70 हजार रुपये भेज दिए

    ऑनलाइन खरीदी शराब, हो गई 2700 रुपये की ठगी

    गोल्फ कोर्स रोड निवासी अभिषेक जैन ने ऑनलाइन साइट पर वाइन शॉप से शराब खरीदी और होम डिलीवरी के लिए बुकिंग की। पैसे ट्रांसफर करने के बाद आरोपितों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।

    अभिषेक की शिकायत पर साइबर थाना ईस्ट ने शनिवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। अभिषेक ने बताया कि ऑनलाइन साइट पर उनसे होम डिलीवरी के नाम पर 27 सौ रुपये ट्रांसफर करा लिए गए और फिर दोबारा उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका।