Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Job Fair: छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा मौका, गुरुग्राम में 25 सितंबर को लगेगा रोजगार शिविर; 20 कंपनियां देंगी प्लेसमेंट

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:02 PM (IST)

    गुरुग्राम के द्रोणाचार्य कॉलेज में 25 सितंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। 20 से अधिक कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार कर मौके पर ही चयन करेंगी। शिविर में सक्षम युवा योजना बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। युवाओं को कैरियर काउंसलिंग भी मिलेगी। यह शिविर हरियाणा सरकार के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

    Hero Image
    कंपनियां साक्षात्कार के बाद युवाओं का प्राथमिक चयन करेंगी। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मंडल रोजगार कार्यालय की ओर से रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 25 सितंबर को किया जाएगा। शिविर में निर्माण, बैंकिंग, आईटी, कॉल सेंटर समेत विभिन्न क्षेत्रों की 20 से अधिक निजी कंपनियां साक्षात्कार के बाद युवाओं का प्राथमिक चयन करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही शिविर में सक्षम युवा योजना, सामान्य बेरोजगारी भत्ता योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व पंजीकरण किया जाएगा। साथ ही युवाओं को कैरियर काउंसलिंग भी दी जाएगी। हरियाणा सरकार की ओर से 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।

    इसी क्रम में रोजगार युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के निर्देश पर मण्डल रोजगार कार्यालय युवाओं को रोजगार और मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से रोजगार सहायता शिविर आयोजित कर रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में शुरू होगा।

    शिविर में ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, स्टारटेक बीपीओ, मदरसन सुमी सिस्टंस प्राइवेट लिमिटेड, व्रिबो मैनेजमेंट सर्विसेज, मोर रिटेल्स, कैपारो मारुति प्राइवेट लिमिटेड और नवितासिस इंडिया जैसी नामचीन निजी कंपनियां भाग लेंगी। इन कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर ही 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई व डिप्लोमा पास युवाओं का साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी।

    सरकारी विभागों की भी रहेगी भागीदारी रोजगार शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है, जहां पर विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी देकर आशार्थियों को लाभान्वित करेंगे। साथ ही स्वरोजगार व अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, कौशल प्रशिक्षण और ऋण संबंधित जानकारी व सहायता दी जाएगी।