Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elvish Yadav Firing: विवादों से रहा है एल्विश यादव का नाता, यूट्यूबर को पहले कब-कब मिली धमकियां?

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:09 AM (IST)

    मशहूर यूट्यूबर Elvish Yadav के गुरुग्राम स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग। घटना में एल्विश के परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली है। एल्विश यादव का पहले भी विवादों से नाता रहा है।

    Hero Image
    मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन के विजेता एल्विश यादव की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन दो के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित घर पर रविवार सुबह साढ़े पांच बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें चेहरे ढके और हेलमेट पहने दो युवक दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे हाथों में पिस्टल लेकर भागते हुए आए और एल्विश के घर पर करीब 24 राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गए। घटना के करीब चार घंटे बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हिमांशु भाऊ गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

    फायरिंग के दौरान गोलियां एल्विश के घर की बालकनी, दीवारों, खिड़की और दरवाजों पर लगीं। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस समय घर में एल्विश नहीं थे। उनकी मां सुषमा यादव, पिता राम अवतार, केयरटेकर और परिवार के कुछ अन्य सदस्य घर पर थे। हालांकि, सभी उस दौरान घर के भीतर ही थे। गोलियों की आवाज बंद होने के बाद पिता बाहर निकले और पुलिस को इसकी सूचना दी।

    घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने यहां से 20 से ज्यादा खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पांच मंजिला घर में एल्विश यादव का परिवार दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहता है। वहीं एल्विश के घर के ग्राउंड और पहले फ्लोर पर फायरिंग की गई है।

    एल्विश यादव का पहले से ही विवादों से रहा है नाता

    • 2023 में एल्विश यादव को एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने को लेकर धमकी भरा मैसेज मिला था। उस वक्त वह लंदन में थे और एक अनजान व्यक्ति ने वाट्सएप पर मैसेज भेजकर उनको जान से मारने की धमकी दी थी।
    • नवंबर 2023 में नोएडा में एक रेव पार्टी में सांप और सांप के जहर सप्लाई करने के आरोप में एल्विश को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने नौ सांप और 20 मिलीलीटर जहर बरामद किया था। आठ दिन जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। इस मामले में ईडी की टीम भी उनसे पूछताछ कर चुकी है।
    • मार्च 2024 में एल्विश का यूट्यूबर मैक्सटर्न सागर ठाकुर से झगड़ा हुआ था। सोशल मीडिया के अनुसार एल्विश ने उन्हें थप्पड़ मारा, क्योंकि मैक्सटर्न ने कथित तौर पर उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी थी।

    पहले कभी कोई धमकी नहीं आई थी: एल्विश के पिता

    एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। घटना के समय उनका परिवार घर के अंदर ही था। आरोपितों ने करीब 24 राउंड फायरिंग की है। सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिख रहे हैं। उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर पहले फायरिंग की है और बाद में मौके से फरार हो गए।

    घटना के बाद उन्होंने एल्विश से भी इस बारे में बात कही। साथ ही उनसे सकुशल होने के बारे में भी पूछा। राव अवतार ने बताया कि एल्विश सुरक्षित हैं और अपने काम में लगे हुए हैं। फिलहाल वह घर से बाहर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले कभी एल्विश के पास कोई भी धमकी भरा फोन या इस तरह की कोई चीज नहीं आई थी।

    क्राइम सीन से सुबूत जुटाकर जांच कर रही पुलिस

    पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस की टीम ने क्राइम सीन से कई सबूत भी जुटाए हैं। साथ ही घर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर जारी जिम्मेदारी वाली पोस्ट की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

    हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी, लिखा- सोशल मीडिया के कीड़ों को वार्निंग

    एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। इसे लेकर गिरोह के सदस्यों की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है, ...जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाइयां न, आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली है। वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रैतोलिया ने चलाई है।

    इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके। ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको वार्निंग है कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला, उसके पास काल या गोली कभी भी आ सकती है, तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो।