Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Raid: गुरुग्राम में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, 284 करोड़ किए फ्रीज और... Probo ऐप से चल रहा था बड़ा खेल

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:52 AM (IST)

    गुरुग्राम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता और आशीष गर्ग के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई। कंपनी पर प्रोबो ऐप के माध्यम से अवैध सट्टेबाजी का आरोप है। ईडी ने 284.5 करोड़ रुपये के निवेश को फ्रीज कर दिया है और बैंक लॉकरों को सील कर दिया है। जांच अभी जारी है।

    Hero Image
    ईडी ने गुरुग्राम में कई जगह पर छापेमारी की।

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम जोनल कार्यालय ने 8 और 9 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम और जींद में चार ठिकानों पर छापेमारी की। ये कार्रवाई मेसर्स प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रमोटर सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता और आशीष गर्ग के विरुद्ध की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की। जांच में सामने आया कि यह कंपनी अपने प्रोबो ऐप और वेबसाइट के जरिए देशभर में गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए का कारोबार कर रही थी।

    वहीं, छापेमारी के दौरान ईडी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डाटा मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा ईडी ने इस कंपनी के द्वारा किए गए 284.5 करोड़ रुपये के निवेश (एफडी और शेयरों में) को भी फ्रीज कर दिया है। साथ ही तीन बैंक लॉकरों को भी सील किया गया है। ईडी की जांच अभी जारी है और इस पूरे सट्टेबाजी नेटवर्क की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।

    ईडी द्वारा चल रही जांच में प्रोबो सहयोग कर रहा है। प्रोबो सभी कानूनी नियमों का पालनी करता है। यह भारत का अग्रणी सूचना बाजार प्रदान करता है जो व्यापार को लोकतांत्रिक बनाता है। 4.2 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ प्रोबो ने धन उत्पत्ति की बेहतर पहुंच सुनिश्चित की है। - मेसर्स प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड