Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram ED Raid: गुरुग्राम में ED ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:23 AM (IST)

    गुरुग्राम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 19 अगस्त को चार ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई। मामला सस्ते दामों पर प्लाट बेचने और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़ा है। ईडी ने कई दस्तावेज जब्त किए 17 बैंक खाते फ्रीज किए जिनमें 42 लाख रुपये थे और 15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति चिन्हित की।

    Hero Image
    गुरुग्राम ईडी का क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चंडीगढ़ जोनल आफिस ने 19 अगस्त को गुरुग्राम के चार स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत की गई। मामला लोगों से धोखाधड़ी कर प्लाट सस्ते दामों पर बेचने और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर भारी मुनाफे का लालच देने से जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की छापेमारी में कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए। 17 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। इन खातों में करीब 42 लाख रुपये थे। 15 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां भी चिन्हित की गईं।

    यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज एफआइआर के आधार पर की गई, जिसमें संदीप यादव, मनोज यादव और उनके सहयोगियों पर धोखाधड़ी का आरोप है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मिलकर लोगों को सस्ते दामों पर जमीन बेचने का लालच देकर ठगा।

    अपराध से हुई कमाई को जमीन-जायदाद और क्रिप्टोकरेंसी में लगाया। इससे पहले भी ईडी ने इस मामले में 17 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की थी।