Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स के खिलाफ प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर दी चेतावनी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास के गांवों और सोसायटियों के लोगों ने टोल फ्री की मांग को लेकर धरना दिया। उनकी मांग है कि टोल प्लाजा शुरू होने से पहले आसपास के निवासियों के लिए इसे टोल फ्री किया जाए। मांग पूरी न होने पर टोल प्लाजा को चालू न होने देने की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    द्वारका एक्सप्रेसवे के पास के गांवों और सोसायटियों के लोगों ने टोल फ्री की मांग को लेकर धरना दिया। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास के कई गांवों व सोसायटियों के लोगों ने रविवार को टोल फ्री की मांग को लेकर धरना दिया। लोगों ने एक स्वर में कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो टोल प्लाजा को चालू नहीं होने दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल प्लाजा शुरू करने से पहले केंद्र सरकार आसपास के गांवों और गांवों में विकसित कॉलोनियों व सोसायटियों में रहने वाले लोगों के लिए टोल फ्री घोषित करे। मांग को हर स्तर पर उठाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

    जल्द ही लोग जिला उपायुक्त, क्षेत्र के विधायक व सांसद से मिलेंगे। लोगों ने अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन गुरुग्राम उपायुक्त के नाम क्षेत्र के थाना प्रभारी को सौंपा।

    द्वारका एक्सप्रेसवे खेड़की दौला के पास से महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति तक बना है। टोल प्लाजा गुरुग्राम-दिल्ली सीमा पर बनाया गया है। इसे कभी भी शुरू किया जा सकता है।

    लोगों को आशंका है कि नियमों के अनुसार आसपास रहने वाले लोगों को टोल फ्री की सुविधा नहीं मिलेगी। इसी आशंका को देखते हुए गुरुग्राम और दिल्ली क्षेत्र के कई गांवों में विकसित कॉलोनियों और सोसायटियों के लोगों ने रविवार को धरना दिया।

    इसके जरिए उन्होंने एनएचएआई और केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर टोल फ्री नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में शामिल जेजेपी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषिराज राणा ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे जिन गांवों से होकर निकला है, वहां विकसित कॉलोनियों और सोसायटियों के लोगों के लिए टोल फ्री होना चाहिए।

    द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम और दिल्ली के कई गांवों की जमीन पर बना है। एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए लोगों को अपनी जमीन देनी पड़ी है। सरकार को इसे टोल फ्री करके लोगों को लाभ पहुंचाना चाहिए। टोल प्लाजा शुरू होते ही मांग को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

    अगर टोल फ्री नहीं किया गया तो यातायात अवरुद्ध कर दिया जाएगा। धरने में निगम पार्षद राम अवतार राणा, पार्षद सतपाल जांघू, बिजवासन से प्रवीण राणा, भरथल गांव से राज गोदारा, धनंजय, मनु पार्षद, राकेश व विभिन्न आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

    धरने में गुरुग्राम जिले के गांव बजघेड़ा, दौलताबाद, सराय, चौमा, न्यू पालम विहार कॉलोनी के साथ-साथ नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड चार, पांच व छह के लोगों ने भाग लिया। दिल्ली के गांव बिजवासन, भरथल, बामडोली, धूल सारस, छावला व शाहाबाद के लोगों ने भाग लिया।

    टोल फ्री को लेकर एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि फाइल केंद्र सरकार के पास है। सरकार तय करेगी कि किसे छूट दी जाएगी और किसे नहीं। टोल प्लाजा शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। सरकार से निर्देश मिलते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner