द्वारका एक्सप्रेसवे पर ग्रिल से टकराकर पलटी स्कार्पियो, डाॅक्टर की मौत; दो दोस्त घायल
गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। कुत्ते को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे लगी ग्रिल से टकराकर पलट गई जिससे डॉक्टर दीप नारायण की मौत हो गई और दो दोस्त घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक घायल का आईसीयू में इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बजघेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात द्वारका एक्सप्रेसवे पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे लगी ग्रिल से टकराकर पलट गई।
हादसे में कार सवार डाॅक्टर की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। एक दोस्त का इलाज आईसीयू में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मृत युवक की पहचान 36 वर्षीय दीप नारायाण के रूप में की गई। दीप नारायण पालम विहार के धर्म काॅलोनी के एस ब्लाॅक में रहते थे और घर के पास ही क्लीनिक चलाते थे। वह बीएएमएस डाॅक्टर थे।
बताया जाता है कि दीप नारायण रविवार रात अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त राहुल और कमल के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे पर घूमने के लिए निकले थे। स्कार्पियो गाड़ी कमल की है और वही गाड़ी चला रहे थे।
राहुल कंडक्टर सीट पर और दीप नारायण पीछे बैठे हुए थे। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि जब वह द्वारका एक्सप्रेसवे पर पिलर संख्या 58 के पास पहुंचे तो अचानक एक कुत्ता आ गया।
उसे बचाने के चक्कर में कमल ने बाईं तरफ गाड़ी मोड़ दी। तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रिल से टकराते हुए पलटी खाकर सीधी हो गई।
बजघेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक रात करीब 12 बजे कंट्रोल रूम में हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार ग्रिल के पास ही सड़क किनारे क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली।
कार बाईं तरफ से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसमें सवार तीनों घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने दीप नारायण को मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल का आइसीयू में इलाज चल रहा है। कमल को हल्की चोटें आई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।