Gurugram Bulldozer Action: द्वारका एक्सप्रेसवे पर 12 अवैध ढांचे ध्वस्त, कृषि भूमि पर बनाए हुए थे कैफे और ढाबा
गुरुग्राम नगर निगम ने द्वारका एक्सप्रेसवे के सेक्टर-36ए में 12 अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। इनमें कैफे और ढाबे शामिल थे। निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बल की सहायता से यह कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता आरके मोंगिया ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित सेक्टर-36 ए में एवीएल सोसायटी के सामने बने लगभग 12 अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। इनमें कैफे, ढ़ाबा और अन्य अस्थायी संरचनाएं शामिल थीं। यह कार्रवाई निगम अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की गई।
मौके पर सहायक अभियंता राज किशन मोंगिया, कनिष्ठ अभियंता अंकित कपूर मौजूद रहे। पुलिस बल की सहायता से कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।
सहायक अभियंता आरके मोंगिया ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर किए गए अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आने वाले दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।