Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Road Accident: चालक ने शराब के नशे में कैंटीन में घुसा दिया ट्रक, गिरफ्तार

    By Aditya RajEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 02:46 PM (IST)

    दिल्ली के न्यू रंजीत नगर में रह रहे नरेंद्र कुमार सिरहौल बार्डर पर एमसीडी टोल के सामने कैंटीन चलाते हैं। बुधवार सुबह लगभग पांच बजे गुरुग्राम की तरफ से ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gurugram Road Accident: चालक ने शराब के नशे में कैंटीन में घुसा दिया ट्रक, गिरफ्तार

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सिरहौल बार्डर के नजदीक संचालित कैंटीन में बुधवार सुबह ट्रक घुस गया। इससे कैंटीन में सो रहे कर्मचारी जय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंटीन को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

    चालक शराब के नशे में था। उसे मौके से ही उद्योग विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ के गांव हरीपुरा के रहने वाले राजू के रूप में की गई। जय सिंह का जिला नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के न्यू रंजीत नगर में रह रहे नरेंद्र कुमार सिरहौल बार्डर पर एमसीडी टोल के सामने कैंटीन चलाते हैं। बुधवार सुबह लगभग पांच बजे गुरुग्राम की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और सीधे कैंटीन में घुस गया। कैंटीन के नजदीक ही एक पेड़ है। उससे टकराकर ट्रक रुक गया, इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

    टोल के नजदीक ही खड़ी क्रेन की मदद से ट्रक को साइड किया गया। टोलकर्मियों ने भी इस कार्य में मदद की। नरेंद्र कुमार का कहना है कि यदि चालक नशे में नहीं रहता तो दुर्घटना नहीं होती क्योंकि कैंटीन काफी साइड में है। वहां तक ट्रक के जाने का कोई मतलब ही नहीं। उनका काफी नुकसान हो गया।