गुरुग्राम में ड्रोन दिखने से गांवों में दहशत, ग्रामीणों ने बाइक से 2 किलोमीटर तक किया पीछा
गुरुग्राम के जोनियावास गांव में ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने रात में ड्रोन का पीछा किया और पाया कि कुछ लोग स्कॉर्पियो से ड्रोन उड़ा रहे थे। ग्रामीणों के आने पर वे भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जोनियावास और आसपास के गांवों में मंगलवार रात एक बार फिर कई ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। कुछ ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए रात में ही उन ड्रोन का पीछा किया।
स्कॉर्पियो से आकर उड़ा रहे थे ड्रोन
वह करीब दो किलोमीटर तक गए। यहां एक स्कॉर्पियो से आए कुछ लोग ड्रोन उड़ाते पाए गए। हालांकि, लोगों के आने पर वे वहां से चले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
गांवों में सोमवार के बाद मंगलवार को भी ड्रोन दिखने से ग्रामीण परेशान दिखे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ ही ड्रोन का पीछा भी किया। कुछ ग्रामीण बाइक से करीब दो किलोमीटर दूर पीछे-पीछे गए।
यहां रोड पर उन्हें एक बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो खड़ी मिली। इसमें कुछ संदिग्ध लोग ड्रोन उड़ा रहे थे।जैसे ही ग्रामीण वहां पहुंचे, वे अपने ड्रोन लेकर वहां से चले गए।
ग्रामीणों ने संदेह जताया कि ड्रोन किसी आपराधिक गतिविधियों, निगरानी, चोरी या अन्य अपराध के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। यदि ये ड्रोन किसी घर या व्यक्ति पर गिर गए तो बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ड्रोन काफी नीचे उड़ रहे थे। इन पर लाल व हरी रोशनी देखी गई है। वहीं पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पीसीआर मौके पर गई थी। वहां कोई नहीं मिला था। ग्रामीणों से पूछताछ कर ड्रोन उड़ाने वाले लोगों की पहचान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।