Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: शादी का कार्ड बांटने गई युवती को German Shepherd ने बुरी तरह काटा, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 05:21 PM (IST)

    Dog Attack in Delhi NCR दिल्ली-एनसीआर में कुत्ते काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है। यहां एक युवती को पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने काट लिया। वह दोस्त की शादी का कार्ड बांटने गई थी।

    Hero Image
    गुरुग्राम में युवती को German Shepherd कुत्ते ने काटकर किया घायल

    गुरुग्राम, एजेंसी। दिल्ली-एनसीआर में कुत्ते काटने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब ताजा मामला राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है। यहां जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने एक युवती को बुरी तरह काट लिया। घायल युवती के चेहरे और हाथ में चोटें आईं हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित युवती प्रीती भाटी बीए की तृतीय वर्ष की छात्रा है। पीड़िता ने बताया कि वह नरसिंहपुर गांव स्थित अपने मोहल्ले में एक दोस्त की शादी का निमंत्रण कार्ड बांट रही थी। तभी उसके एक पड़ोसी का कुत्ता घर से बाहर भागता हुआ आया और उसपर हमला कर दिया। जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने युवती के मुंह और बाएं हाथ पर तीन से चार बार काटा। 

    मदद के लिए नहीं आया कुत्ते का मालिक

    युवती के चीखने चिल्लाने पर उसकी मां घर से दौड़ती हुई आई और किसी तरह बेटी को कुत्ते से बचाया।  लहूलुहान हालत में युवती को अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान कुत्ते का मालिक कैलाश मदद के लिए घर से बाहर तक नहीं निकला। पीड़िता की मानें तो पड़ोसी का कुत्ता उसके पिता पर भी हमला कर चुका है।

    मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप

    अस्पताल से इलाज करवाने के बाद पीड़िता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गुरुग्राम के सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि कैलाश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 289 (पशु के संबंध में लापरवाही बरतने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। एसएचओ सुनीता ने कहा कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner