दिल्ली-NCR में दिनभर झुलसा रही गर्मी, रात को भी नहीं मिल रहा चैन; गुरुग्राम में हाल बेहाल
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जिससे लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है और लू के थपेड़ों ने दिन-रात की शांति भंग कर दी है। मौसम विभाग ने फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है हालांकि हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। क्षेत्र भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान लगातार 40.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है और लू के थपेड़ों ने दिन के साथ-साथ रात को भी चैन छीन लिया है। बीते कुछ दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लोग दिन में घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है, वहीं आमतौर पर चहल-पहल से भरे बाजारों में भी चहल-पहल कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस भीषण गर्मी से फिलहाल तत्काल राहत की उम्मीद नहीं है।
हालांकि, 23 और 24 मई को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे पारा कुछ हद तक नीचे आ सकता है। विभाग ने यह भी कहा है कि यदि बादल छाए तो रात के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।
गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि लू से बचने के लिए धूप में निकलते समय छाता या टोपी का प्रयोग करें, हल्के और सूती कपड़े पहनें तथा खूब पानी पीते रहें। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के समय बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
छह दिन का तापमान पूर्वानुमान
मई -अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान
22 42.0 29.0
23 41.0 27.0
24 40.0 26.0
25 39.0 26.0
26 38.0 25.0
27 37.0 25.0
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।