कॉल गर्ल बुलाई तो पहुंची हसीना, कार में जो हुआ युवक के छूट गए पसीने...
दिल्ली के एक शख्स के साथ गुरुग्राम में ऐसा हुआ जिसे वह कभी भूला नहीं सकेगा। एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला युवक दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचा और यहां रात के लिए उसने एक होटल बुक किया। इसके बाद उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल गर्ल के लिए संपर्क किया। थोड़ी देर बाद एक कार होटल के पास आई जिसमें वह बैठ गया। फिर जो हुआ....

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के बहाने दिल्ली के एक व्यक्ति को कार में बिठाकर लूटपाट की गई। व्यक्ति निजी काम से गुरुग्राम के चकरपुर आया था और इसने यहां होटल लेकर वाट्सएप के माध्यम से कॉल गर्ल को बुलाया था। लूटपाट की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार रात इस गिरोह को पकड़ लिया।
गिरोह में शामिल दो महिलाओं समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने सेक्टर 29 थाने में शुक्रवार दोपहर लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है। उसने 11 अप्रैल की रात चकरपुर में एक होटल लिया था।
कॉल गर्ल के लिए कैसे किया था संपर्क?
इस दौरान इसने ऑनलाइन नंबर ढूंढकर वाट्सएप के माध्यम से कॉल गर्ल के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया। थोड़ी देर बाद होटल के नजदीक एक कार आई और यह उस कार में बैठ गया। कार में बैठते ही गिरोह के लोगों ने इससे रुपये मांगे। जब इसने मना किया तो उन लोगों ने इसके साथ मारपीट की।
क्राइम ब्रांच ने लूटपाट करने वाला गिरोह पकड़ा
उन लोगों में चार युवक व दो महिलाएं थीं। आरोपितों ने मारपीट कर इसका मोबाइल फोन लेकर पासवर्ड पूछकर 59500 ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर लिए और इसको छोड़कर भाग गए। केस दर्ज होने के बाद अपराध शाखा सेक्टर 43 ने कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल छह आरोपितों को शनिवार रात सेक्टर 39 से गिरफ्तार कर लिया।
कहां के रहने वाले हैं आरोपित?
आरोपितों की पहचान उत्तराखंड के जसपुर निवासी मुस्कान, उत्तर प्रदेश के एटा निवासी ललिता, राजस्थान के गंगानगर निवासी सौरभ अरोड़ा, सीकर निवासी प्रदीप मीणा, अलवर निवासी सोनू चौधरी व जयप्रकाश शर्मा के रूप में की गई।
पुलिस को तलाशी में क्या मिला?
आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि प्रदीप पर लूट के संबंध में एक केस पहले से ही गुरुग्राम में दर्ज हैं। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार व चाकू बरामद किया गया। सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। इस दौरान इनसे अन्य वारदात व गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।