Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: द्वारका एक्सप्रेस-वे के नीचे वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल की गई जान

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 11:53 PM (IST)

    Gurugram Crime News राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। महिला पुलिसकर्मी दिल्ली के जजिया नगर थाने में सिपाही के पद पर तैनात थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। अंकित ने थाना पुलिस को दी शिकायत कहा कि उनकी बहन 28 वर्षीय ज्योति दिल्ली पुलिस में थीं।

    Hero Image
    अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी की मौत।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। महिला पुलिसकर्मी दिल्ली के जजिया नगर थाने में सिपाही के पद पर तैनात थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरुखनगर के गांव अलीमुद्दीनपुर निवासी अंकित ने थाना पुलिस को दी शिकायत कहा कि उनकी बहन 28 वर्षीय ज्योति दिल्ली पुलिस में थीं। वह दिल्ली के जजिया नगर थाना में तैनात थीं। ज्योति डयूटी पर जाने के लिए सोमवार सुबह छह बजे स्कूटी से घर से निकली थीं।

    धनकोट में द्वारका एक्सप्रेस-वे के नीचे सर्विस रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोग उन्हें पास के ही वाइब्रेंट अस्पताल ले गए।

    यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है।