Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के डीन की संदिग्ध हाल में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी असली वजह

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 09:46 PM (IST)

    APJ Satya University गुरुग्राम के सोहना-पलवल मार्ग पर स्थित एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के डीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महाराष्ट्र के रहने व ...और पढ़ें

    Hero Image
    एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के डीन की संदिग्ध हाल में मौत

    संवाद सहयोगी, सोहना। सोहना-पलवल मार्ग पर स्थित एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के डीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को शव सौंप दिया।

    महाराष्ट्र के रहने वाले नितिन अंतिल की 11 दिसंबर को एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी में डीन के पद पर नियुक्ति हुई थी।डीन नितिन अंतिल यूनिवर्सिटी के एक सहकर्मी के साथ बर्थडे पार्टी की शापिंग करने सोहना के एक मॉल गए थे। स्वजन सौरभ कुमार ने बताया कि नितिन का जन्म दिन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदारी करने के लिए सोहना के विशाल मेगा मार्ट गए थे। खरीदारी करते समय उनको चक्कर आ गए और वह गिर पड़े। उनको फौरन नजदीक के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको सरकारी अस्पताल भेज दिया।

    यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नितिन के भाई के बयान पर शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया। रिपोर्ट में पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई।