Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Fraud: महिला डॉक्टर का फोन किया हैक, फिर खाते से उड़ाए डेढ़ लाख रुपये

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:45 PM (IST)

    गुरुग्राम में साइबर ठगों ने एक महिला डॉक्टर का फोन हैक करके उसके बैंक खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। डॉक्टर शिखा जैन ने साइबर थाना वेस्ट में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला डॉक्टर नवजीवन अस्पताल मेटरनिटी सेंटर में कार्यरत है।

    Hero Image
    महिला डाक्टर का फोन हैक कर खाते से निकले डेढ़ लाख

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में साइबर ठगों ने महिला डाक्टर का फोन हैक कर उनके बैंक खाते से कई बार में करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए।

    पीड़ित महिला ने साइबर थाना वेस्ट में केस दर्ज कराया है। बसई रोड पर मनोहर नगर में रहने वाली डा. शिखा जैन ने शिकायत में कहा कि वह पेशे से डाक्टर हैं और नवजीवन अस्पताल मेटरनिटी सेंटर में कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों उनके मोबाइल को किसी ने हैक कर लिया और कई बार में करीब डेढ़ लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए। जब फोन में पैसे कटने के मैसेज आए तो उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली। साइबर थाना पश्चिम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।