स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश के जरिए ठगी के मामले में बैंक मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार, कमीशन पर चलता था ठगी का खेल
गुरुग्राम में स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में साइबर पुलिस ने बंधन बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने कमीशन पर खाते उपलब्ध कराए और होल्ड हटवाकर पैसे ट्रांसफर किए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के व्यक्ति से मार्च 2025 में स्टाक ट्रेडिंग में निवेश के माध्यम से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच के दौरान साइबर पुलिस ने रविवार को बंधन बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन्हें बुलंदशहर से पूछताछ के लिए गुरुग्राम लाया गया। संलिप्तता मिलने पर गिरफ्तारी की गई।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान बुलंदशहर के गिनोर गांव के शुभम कौशिक, ककोड़ गांव के बलराम, मालागढ़ गांव के डेविड गौतम व जोखाबाद गांव के नवल के रूप में की गई। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस केस में ठगी गई राशि में से तीन लाख रुपये एक व्यक्ति असलम के खाते में भेजे गए थे।
बुलंदशहर के बंधन बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलकर खाते को आरोपित जितेंद्र व अमित ने साइबर फ्राड करने वाले आरोपित डेविड व नवल को खाते में आने वाली राशि के दस प्रतिशत कमीशन पर दिया था।
जितेंद्र व अमित भी इसी बैंक शाखा में काम करते थे। इन्हें पहले ही पकड़ा जा चुका है। डेविड व नवल ने इन दोनों को कमीशन नहीं दिया। इस पर खाते में ठगी के पैसे आने पर इस खाते को होल्ड कर दिया गया। इसके बाद आरोपित बैंक में डिप्टी मैनेजर शुभम कौशिक ने उस बैंक खाते से होल्ड से हटाकर उससे तीन लाख 96 हजार रुपये बलराम के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
बलराम ने वह रुपये बैंक खाते से निकालकर शुभम कौशिक व उसके साथी बैंक कर्मचारी को दे दिए। इसके बदले बलराम को पांच हजार रुपये का कमीशन मिला था। इस मामले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।