Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: पुलिस कस्टडी के दौरान होटल की बालकनी से कूदा साइबर ठगी का आरोपी, मौत

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 10:53 PM (IST)

    गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना में साइबर धोखाधड़ी के आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास में होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। द ...और पढ़ें

    Hero Image
    इसी होटल की बालकनी से कूदकर गई आरोपी की जान।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पुलिस कस्टडी से भागने के लिए साइबर ठगी का एक आरोपी होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से नीचे कूद गया। वह सामने वाले घर के छज्जे से लगा और नीचे जमीन पर जा गिरा। इसमें उसकी मौत हो गई। साइबर ठगी के मामले की जांच के दौरान मध्य प्रदेश की पुलिस ने चार आरोपियों को सोहना के धुनेला स्थित सोसायटी से पकड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से ले जाने को लेकर वह सोहना के होटल में रुकी थी। इसी दौरान यह घटना हुई। सोहना शहर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी है।

    चार आरोपियों के साथ रुकी थी पुलिस

    सोहना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ग्वालियर एटीएस की टीम साइबर अपराध के मामले में पकड़े गए चार आरोपियों को लेकर सोहना के सामान्य बस स्टैंड के सामने बने सैफ्रोन ओयो होटल के तीसरी मंजिल पर ठहरी हुई थी। दोपहर करीब एक बजे एक आरोपी बिहार के मधेपुरा जिले के सुखशीन गांव निवासी हिमांशु ने टॉयलेट जाने के लिए कहा।

    बालकनी से लगाई छलांग

    हिमांशु बाथरूम में न जाकर साथ में बनी बालकनी की तरफ चला गया। उसने पुलिस हिरासत से भागने के लिए बालकनी के सामने खड़े खंबे में लगे तार के सहारे नीचे जाने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन कूदने के दौरान वह तार नहीं पकड़ सका और पोल के साथ घिसटता हुआ सिर के बल जमीन पर आकर गिर गया था। इस दौरान वह सामने वाले घर के छज्जे से भी टकराया। इसे उसे गंभीर चोटें आईं।

    पुलिस टीम उसे सोहना अस्पताल ले गई। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी थी।

    कल होगा पोस्टमॉर्टम

    गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी गई। बुधवार को गुरुग्राम में बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

    मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से दी गई शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बयान में कहा कि आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश की थी। इस दौरान उसकी छत से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में न्यायिक जांच शुरू कर दी है।