Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ट्रंप कल दिल्ली में, रास्तों का रखें ध्यान

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Feb 2020 06:50 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन को देखते हुए साइबर सिटी की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों के ऊपर सोमवार सुबह से ही विशेष नजर रखी जाएगी। यही नहीं शहर के विभिन्न इलाकों में भी जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की जाएगी।

    राष्ट्रपति ट्रंप कल दिल्ली में, रास्तों का रखें ध्यान

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन को देखते हुए साइबर सिटी की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों के ऊपर सोमवार सुबह से ही विशेष नजर रखी जाएगी। यही नहीं शहर के विभिन्न इलाकों में भी जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की जाएगी। वैसे इस दिशा में शनिवार से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। रविवार को भी शहर के बाजारों से लेकर सभी चौराहों के नजदीक पुलिस काफी सक्रिय दिखाई दी। इसके पीछे एक कारण भीम आर्मी द्वारा भारत बंद का आह्वान भी बताया जा रहा है। हालांकि शहर में कहीं भी बंद का कुछ असर नहीं दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें