Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19: फिर से डरा रहा कोरोना, गुरुग्राम में सामने आए कोरोना के 8 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:22 PM (IST)

    Gurugram Coronavirus Cases गुरुग्राम में बीते हफ्ते कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सेक्टर 48 और 24 के निवासी शामिल हैं। इसके अलावा 6 और मरीज शामिल हैं। शहर में अब कोरोना के आठ सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है और सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

    Hero Image
    गुरुग्राम में आज कोरोना के दो नए मरीज सामने आए।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में मंगलवार को दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 8 पहुंच गई है। इन 8 मरीजों में 31 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय बुजुर्ग, 45 वर्षीय पुरुष, 33 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय महिला, 51 वर्षीय महिला 40 वर्षीय पुरुष और 50- वर्षीय पुरुष शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को सिविल सर्जन डा. अलका सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निजी अस्पतालों, डायग्नोस्टिक लैब्स तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी, सतर्कता एवं आवश्यक तैयारी संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए।

    डा अलका सिंह ने सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को संस्थानों में अनिवार्य रूप से फ्लू कार्नर या फ्लू ओपीडी स्थापित करने के निर्देंश दिए ताकि फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीजों की शीघ्र पहचान कर उन्हें सामान्य मरीजों से अलग रख कर संभावित संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। साथ ही आईएलआई और एसएआरआई मामलों की स्क्रीनिंग और रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दी जाए।

    इसके लिए अस्पतालों के मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि वे कोरोना जैसे लक्षणों की पहचान, संक्रमण नियंत्रण उपायों तथा तत्काल उपचार प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हो सकें। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि सभी अस्पताल यह सुनिश्चित करें कि कोरोना जांच एवं उपचार संबंधी प्रक्रिया निर्धारित सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो।

    उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग की सतर्क निगरानी बनी हुई है और सभी संस्थानों को एक्टिव सर्विलांस बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों तथा लैब्स की किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

    बैठक में डिप्टी सीएमओ डा अनुज गर्ग व डा जयप्रकाश राजलीवाला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें। सिविल सर्जन डा अलरा सिंह ने आमजन से अपील की कि वे फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें। किसी भी प्रकार के लक्षण सामने आने पर शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें, कोरोना टेस्ट कराएं और चिकित्सकीय परामर्श लें।