Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संविधान देश की आत्मा, इसे कमजोर नहीं होने देगी कांग्रेस'; गुरुग्राम में बोले भूपेंद्र हुड्डा

    Updated: Wed, 07 May 2025 02:10 PM (IST)

    कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान के तहत गुरुग्राम में आयोजित सम्मेलन में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है और इसे कमजोर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने भाजपा पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। हुड्डा ने जाति जनगणना का स्वागत किया और आरक्षण पर 50% की सीमा हटाने की मांग की है।

    Hero Image
    संविधान देश का आत्मा, इसे कमजोर नहीं होने देगी कांग्रेस: भूपेंद्र हुड्डा

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ अभियान’ के तहत आयोजित सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संविधान इस देश का आत्मा है और यह पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। लेकिन आज संविधान की शक्ति, देश के संघीय ढांचे और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाटिका चौक के पास मंगलवार दोपहर ओरम कन्वेशन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कहीं सुप्रीम कोर्ट पर अनुचित टिप्पणियां की जा रही हैं तो कहीं जांच एजेंसियों का राजनीतिक द्वेष के तहत दुरुपयोग किया जा रहा है। कहीं आरक्षण पर चोट पहुंचाने की कोशिश हो रही है तो कहीं चुनावी प्रक्रियाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह सब देश के लोकतंत्र व संविधान को कमजोर करने वाली गतिविधियां हैं।

    भाजपा के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी कांग्रेस- भूपेंद्र हुड्डा

    भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। यही वजह है कि कांग्रेस एक अभियान के जरिए जन-जन तक यह संदेश पहुंचा रही है। क्योंकि संविधान देश का रक्षक है तो देश के हर नागरिक को भी संविधान का रक्षक बनकर सामने आना होगा।

    जनसभा के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना का स्वागत करती है। पार्टी और खासकर राहुल गांधी ने हर मंच से यह मांग उठाई थी। आखिरकार भाजपा को झुकना पड़ा और जाति जनगणना पर हामी भरी। अब कांग्रेस आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की कैप को भी हटवाने की मांग उठाएगी।

    सरकार हरियाणा हित में उचित कदम उठाएगी तो कांग्रेस करेगी समर्थन : हुड्डा

    पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा के हिस्से का पानी रोके जाने पर हुड्डा ने कहा कि यह संघीय ढांचे पर चोट पहुंचाई जा रही है। कांग्रेस इसका मजबूती से विरोध करेगी। सरकार अगर हरियाणा हित में उचित कदम उठाएगी तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। इसी तरह अगर केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ किसी कार्रवाई को अमल में लाती है तो कांग्रेस मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़ी है।

    सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने सरकार को यह आश्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य वर्धन यादव, वरिष्ठ नेता पंकज डावर, मोहित ग्रोवर, पर्ल चौधरी, सुनीता सहरावत, सीमा पाहुजा, पार्षद सतपाल, निशित कटारिया, मुकेश शर्मा, धान सिंह तंवर, सूबे सिंह, संतोख सिंह, जसविंदर, रोहताश बेदी सहित कई वरिष्ठ नेता व सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner