11 साल में अपनी खोई जमीन वापस पाने की जुगत में कांग्रेस, जगह-जगह जलभराव के मुद्दे पर सरकार को घेरा
गुरुग्राम में कांग्रेस पार्टी 11 साल से खोई जमीन पाने के लिए सक्रिय है। शहरी जिलाध्यक्ष पंकज डावर ने सूरत नगर में जलभराव के मुद्दे पर सरकार को घेरा। ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव ने पटौदी में जर्जर सड़कों और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल किया। उन्होंने डंपिंग स्टेशन बनाने की योजना का भी विरोध किया और मुआवजे की मांग की।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिले में पिछले 11 सालों से संगठन की कमी से अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने की जुगत में कांग्रेस पार्टी सधे अंदाज में आगे बढ़ रही है। जिलाध्यक्ष चयनित होने के बाद जहां दोनों जिलाध्यक्ष पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तो स्थानीय लोगों के मुद्दों को भी तरजीह दी जा रही है।
रविवार को शहरी जिलाध्यक्ष पंकज डावर ने साथियों के साथ शहर के सूरत नगर में पहुंचकर यहां जलभराव का मुद्दा उठाया। उन्होंने टूटी सड़कों, जलभराव और उफनते नालों के बीच रह रहे निवासियों के दर्द को देखा और भाजपा सरकार और प्रशासन को घेरा। दूसरी ओर ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव ने पटौदी में टीम के साथ पटौदी के जर्जर हालातों व भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत की।
सूरत नगर का हाल, प्रशासन की लापरवाही का नतीजा: डावर
सूरत नगर की गलियों में भरे गंदे पानी में कांग्रेसियों ने चलकर भाजपा सरकार के विकास के दावों की पोल खोली। यहां के लोगों ने कहा कि सूरत नगर में वर्षा हो या ना हो, लेकिन गलियों में जलभराव हमेशा रहता है। सूरत नगर की सूरत पूरे साल बदसूरत ही रहती है। सीवरेज ओवरफ्लो होते रहते हैं।
हजारों लोग रोजाना इस गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं। अब तो यहां के युवाओं के लिए रिश्ते आने बंद हो गए हैं। घर के बुजुर्ग घर में कैद हो गए हैं। बच्चों को स्कूल आने जाने में गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। इस दौरान पंकज डावर ने कहा कि यह सरकार की नाकामी और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। लोगों का जीवन नरक से भी बदतर बना दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अपनी बैठकों में और जनता के साथ सभाओं में विकास की बात करने वाले भाजपा नेता, भाजपा के विधायक, मंत्री शहर की किसी भी कालोनी का दौरा करें, हम उनके साथ चलने को तैयार हैं। कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी रह चुकीं सीमा पाहूजा ने कहा कि शहर के काफी खराब हालात हो गए हैं। पिछले 11 साल में भाजपा की सरकार ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं।
प्रशासन और सरकार को सूरत नगर में रहने वाले लोगों की समस्या को देखना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस नेता कुलराज कटारिया, राष्ट्रीय महासचिव ओबीसी राहुल यादव, अधिवक्ता सूबे सिंह यादव, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक यादव, विनोद गहलोत, धर्मेंद्र मिश्रा, पवन चौधरी, अमित कोचर, भोले गुज्जर, नरेश वशिष्ठ, सतवंती नेहरा, मुकेेश सिंगला, अमन कौशिक, कुलदीप बड़गुजर, अमित शर्मा, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।
पटौदी में कांग्रेस का हल्ला बोल
पटौदी: पटौदी क्षेत्र में सड़कों तथा सफाई व्यवस्था की दयनीय स्थिति और फसलों का मुआवजा न देने को लेकर कांग्रेसियों ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में पंचायती धर्मशाला से श्री राम चौक तक जुलूस निकाला तथा सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा शासन में पटौदी क्षेत्र और पिछड़ गया है। अतिवृष्टि से बाजरे तथा कपास की फसलें पूर्णतया नष्ट हो गई है। लेकिन अब तक सरकार ने गुरुग्राम जिले में क्षति पूर्ति पोर्टल तक नहीं खोला।
पटौदी क्षेत्र की कोई भी सड़क सलामत नहीं है तथा उनमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। गंदगी की भरमार है। आरोप लगाया कि सरकार बहोड़ा कलां में बंधवाड़ी जैसा डंपिंग स्टेशन बनाने की योजना बना रही है। यदि ऐसा हुआ तो कैंसर जैसी बीमारियां यहां भी महामारी का रूप ले लेंगी। लोगों की बार बार मांग के बाबजूद सरकार पटौदी को जिला नहीं बना रही है।
मौके पर कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर, मार्केट कमेटी पटौदी के पूर्व अध्यक्ष सतबीर पहलवान, पटौदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार मुद्गल, पूर्व पार्षद रिंकू, अजीत छावन, पार्थ सोनी, दुष्यंत यादव, सरला देवी, सतबीर तंवर, बृजमोहन गोयल, इंद्र यादव, राजेंद्र जांगड़ा, अशोक शर्मा, पंकज शर्मा, भूपेंद्र चौहान, दीना, सीता राम, जगदीश, सूरज भान आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।