Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, दौड़ में 10 से ज्यादा नेता

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:37 AM (IST)

    गुरुग्राम में कांग्रेस संगठन को नया रूप देने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। राहुल गांधी के संगठन सृजन के बाद गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन लिए जाएंगे जिसमें कई नेता दौड़ में हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संतुलन बनाने वाले चेहरे की तलाश में है।

    Hero Image
    कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ गुरुग्राम में भी कांग्रेस संगठन सृजन की प्रक्रिया तेज हो गई। जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए एआइसीसी और पीसीपी आब्जर्वरों ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में तीन बजे से होने वाली बैठक में जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष की नियुक्त पर फोकस रहेगी बैठक

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संगठन सृजन का जिम्मा संभालने के बाद गुरुग्राम में भी कांग्रेस पार्टी ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने बताया कि मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र बघेल, केंद्रीय आब्जर्वर सीजी चंद्रशेखरन, पीसीसी आब्जर्वर रामनिवास घोड़ेला, लखन सिंगला और देवेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

    बैठक पूरी तरह से जिलाध्यक्ष की नियुक्त पर केंद्रित रहेगी। हालांकि, इस दौरान शहर के समसामायिक मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है। इस बैठक से पहले भी पीसीसी आब्जर्वर लखन सिंगला और देवेश कुमार ने रविवार शाम को स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की थी। इसमें संगठन को मजबूत करने और आगामी बैठक की रणनीति पर चर्चा हुई।

    10 से ज्यादा नेता दौड़ में

    कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 10 से ज्यादा नेता जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं। हालांकि, पार्टी एक ऐसे चेहरे की तलाश में है, जो न केवल स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय हो, बल्कि कार्यकर्ताओं के बीच संतुलन भी बना सके। इस दौड़ में उम्र की पाबंदी होने की वजह से कई नेता बाहर हो चुके हैं, जिसके कारण युवा कार्यकर्ताओं में जोश है।