Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में जैन मंदिर के पास गंदगी की शिकायत, सीएम ने दिए सेनेटरी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के निर्देश

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:58 AM (IST)

    गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी ने 15 मामलों का समाधान किया। सदर बाजार स्थित जैन मंदिर के पास गंदगी की शिकायत पर उन्होंने सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पर जोर देते हुए पार्षदों से सहयोग करने का आह्वान किया।

    Hero Image
    जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक को संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 15 परिवादों का निपटारा करते हुए तीन मामलों को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए।

    बैठक में 18 परिवाद रखे गए थे। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के पूर्व सदस्य एडवोकेट रविंद्र जैन ने बताया कि सदर बाजार में जैन मंदिर के नजदीक जमा कूड़े को उठाने के लिए कई बार सफाई कर्मियों को संपर्क किया गया, लेकिन अभी भी समस्या का निवारण नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने निगम कर्मियों की कार्यशैली से नाराजगी जताते हुए संबंधित क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पेक्टर अमन के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के निवारण के लिए अपनी कार्यशैली में बदलाव करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम शहर की स्वच्छता को बनाए रखने और इसे निरंतर बेहतर बनाने के लिए निगम पार्षदों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए पार्षदों से आह्वान किया कि वे निगम अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करें।

    मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के स्तर पर किसी भी प्रकार की संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पार्षदों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान में कोताही बरतता है, तो वे सीधे मुख्यमंत्री से फोन पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक बिमला चौधरी, विधायक तेजपाल तंवर और विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

    परिवादियों से फोन पर बात की

    नायब सिंह सैनी ने बैठक के दौरान उन परिवादियों से स्वयं फोन पर संपर्क किया, जिनके मामले पहले ही निपटाए जा चुके थे, किंतु वे बैठक में उपस्थित नहीं हो सके थे।

    मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवादी से समाधान की स्थिति के बारे में जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि वे सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। मुख्यमंत्री ने गांव बहोड़ा कला में शमशान के सरकारी रास्ते पर कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश भी दिए।

    जैकबपुरा में सीवर ओवरफ्लो की शिकायत

    बैठक में जैकबपुरा से आए शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके वार्ड में सीवर ओवरफ्लो से जलभराव की समस्या निरंतर बनी हुई है। नगर निगम में विभिन्न स्तर पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का निवारण नहीं हो रहा।

    मुख्यमंत्री ने स्वच्छता से जुड़ी इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निगम आयुक्त को शिकायत के संदर्भ में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    बैठक में जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह, नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त प्रदीप दहिया, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, सीटीएम रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner