Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुग्राम की दिव्यांग महिला से CISF कर्मियों ने कहा- व्हीलचेयर से उठकर दो कदम चलो

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 11:05 PM (IST)

    व्हीलचेयर का उपयोग करने वाली गुरुग्राम निवासी एक दिव्यांग महिला ने आरोप लगाया है कि बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान कोलकाता हवाई अड्डे (Kolkata Airport) पर सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों ने उन्हें तीन बार उठने और दो कदम चलने के लिए कहा। महिला ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया है। आरुषि सिंह ने दिव्यांग लोगों के प्रति हवाई अड्डों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की संवेदनशीलता पर सवाल उठाया।

    Hero Image
    कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुग्राम की दिव्यांग महिला से CISF कर्मियों ने कहा- व्हीलचेयर से उठकर दो कदम चलो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। व्हीलचेयर का उपयोग करने वाली गुरुग्राम निवासी एक 33 वर्षीय दिव्यांग महिला ने आरोप लगाया है कि बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान कोलकाता हवाई अड्डे (Kolkata Airport) पर सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों ने उन्हें तीन बार उठने और दो कदम चलने के लिए कहा। महिला ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी से ला ग्रेजुएट आरुषि सिंह ने दिव्यांग लोगों के प्रति हवाई अड्डों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की संवेदनशीलता पर सवाल उठाया। वहीं सूत्रों के अनुसार, हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग महिला से केवल यह पूछा गया था कि क्या वह खड़ी हो सकती हैं। उन्हें उठने के लिए मजबूर नहीं किया गया था।

    एक्स पर किया पोस्ट

    आरुषि ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि वह काम के सिलसिले में अक्सर कोलकाता जाती रहती हैं। बुधवार शाम साढ़े सात बजे उनकी दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट थी। कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षा मंजूरी के दौरान एक अधिकारी ने उनसे एक बार नहीं बल्कि तीन बार खड़े होने के लिए कहा।

    सबसे पहले, उन्होंने उठने और कियोस्क में दो कदम चलने के लिए कहा। हालांकि, आरुषि ने उनसे कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि वह दिव्यांग हैं। इसके बाद भी उनसे दो बार व्हीलचेयर से उठने के लिए कहा गया। इस बात से वह काफी आहत हुईं। उन्होंने डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को टैग करते हुए पोस्ट लिखा।