'केंद्रीय मंत्री का पीए हूं, जहां चाहो वहां ट्रांसफर करा दूंगा...'; पुलिसकर्मी को लगाया हजारों रुपये का चूना
गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का पीए बताकर पुलिसकर्मी से ट्रांसफर के नाम पर 20 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी सुनील कुमार रेवाड़ी का रहने वाला है और उसने बड़े अधिकारियों से जान-पहचान होने का दावा किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि सुनील पर 50 लाख रुपये का कर्ज है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का पीए बनकर एक व्यक्ति ने हरियाणा पुलिस के कर्मचारी को ट्रांसफर कराने के नाम पर उससे ठगी कर ली। कर्मचारी ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए उसे 20 हजार रुपये भेजे थे।
ठगी का अहसास होने पर कर्मचारी ने बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 17/18 थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान रेवाड़ी जिले के जैनाबाद गांव के रहने वाले सुनील कुमार के रूप में की गई।
इस मामले में गुरुग्राम में तैनात रेवाड़ी के रहने वाले पुलिसकर्मी ने थाने में दी शिकायत में बताया कि जून 2025 में एक दोस्त के माध्यम से उसकी मुलाकात सुनील नाम के व्यक्ति से हुई थी। सुनील ने बताया था कि उसकी बड़े-बड़े अधिकारियों व मंत्रियों से जान-पहचान है।
सुनील ने ट्रांसफर के बदले मांगे थे 50 हजार रुपये
केंद्रीय मंत्री के पीए नवीन कौशिक को भी अच्छे से जानता है। पुलिसकर्मी ने सुनील से अपने ट्रांसफर कराने की बात कही। सुनील ने ट्रांसफर के बदले 50 हजार रुपये मांगे। नौ जुलाई को 20 हजार रुपये सुनील के फोन-पे पर ट्रांसफर कर दिए।
सुनील ने इसके बाद भी ट्रांसफर नहीं कराया। फिर सुनील ने 15 जुलाई को पुलिसकर्मी के पास केंद्रीय मंत्री का पीए बनकर फोन किया। कहा कि ट्रांसफर हो जाएगा, बचे हुए पैसे सुनील को भेज दो। पुलिसकर्मी ने व्यक्ति की आवाज पहचान ली और थाने में केस दर्ज करा दिया।
इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपित को बुधवार को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुनील पर 50 लाख रुपये का कर्ज है। इसके चलते सुनील ने बड़े अधिकारियों से जानकारी होने की बात बनाकर इससे ठगी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।