Haryana News: गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर, कार के टायर करते थे चोरी
गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 40 में कार के टायर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और रात में रेकी करके टायर चोरी करते थे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि इन्होंने चोरी किए गए टायर एक कबाड़ी को नौ हजार रुपये में बेच दिए थे। पुलिस ने उनके पास से कुछ नकदी भी बरामद की है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सेक्टर 40 में खड़ी कार के टायर चोरी होने के मामले में सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को आरोपितों को धर दबोचा। इनकी पहचान बिहार के समस्तीपुर के मो. निसार, पटना के सतीश कुमार और बेगूसराय के कर्ण के रूप में की गई है।
26 मार्च को इस मामले में केस दर्ज कराया था। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपित रात को रेकी करते थे और मौका मिलते ही वाहन से सामान व टायर चोरी कर लेते थे।
इस केस में चोरी किए गए कार के टायर इन्होंने राह चलते कबाड़ी को नौ हजार रुपये में बेच दिए थे।इनके पास से छह सौ रुपये की नकदी बरामद की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।