Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Accident: कूड़े से भरे ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 01:18 PM (IST)

    Gurugram Road Accident फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर टोल के पास देर रात करीब ढाई बजे एक कार पहले से खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। शव को अस्पताल में रखवा दिया गया है और सड़क हादसे की सूचना परिजन को दे दी गई है।

    Hero Image
    Gurugram News: बंधवाड़ी के पास कूड़े से भरे ट्रक से टकराई कार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram Crime News: डंपर चालक की लापरवाही के कारण फरीदाबाद के रहने वाले दो सगे भाइयों की जान चली गई। शुक्रवार रात ढाई बजे उनकी कार बंधवाड़ी के पास सड़क पर बिना पार्किंग लाइट जलाए खड़े डंपर से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। इनका इलाज फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस ने आरोपित चालक के विरुद्ध लापरवाही का केस दर्ज किया है।

    फरीदाबाद से आ रहे गुरुग्राम

    पुलिस ने मृत युवकों की पहचान फरीदाबाद के एसजीएम नगर निवासी 31 वर्षीय राहुल और 25 वर्षीय कुलदीप के रूप की है। बताया जाता है कि राहुल अपने भाई कुलदीप, एसजीएम नगर निवासी बुआ के बेटे रजत और दोस्त सत्येंद्र के साथ फॉक्सवैगन की पोलो कार से फरीदाबाद से रात दो बजे निजी काम से गुरुग्राम आ रहे थे।

    इसी कार में सवार थे दोनों मृतक। फोटो जागरण

    बंधवाड़ी टोल के आगे उनकी कार सड़क पर खड़े डंपर में जा घुसी। जहां डंपर खड़ा यहां घुमावदार सड़क है।साथ ही सड़क पर काफी अंधेरा था। डंपर चालक ने पार्किंग लाइट भी नहीं जला रखी थी। टक्कर से राहुल और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए और रजत व सत्येंद्र को भी चोटें आईं।

    राहुल व कुलदीप की मौत

    राहुल कार चला रहे थे और कुलदीप आगे बैठे थे। रजत की सूचना पर परिवारवाले मौके पर आए और सभी को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने राहुल व कुलदीप को मृत घोषित कर दिया।

    अस्पताल से सूचना पर ग्वाल पहाड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। हालांकि, अभी कार की रफ्तार के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। कार की रफ्तार कितनी थी, इसको लेकर भी पुलिस घायलों से पूछताछ करेगी।

    पहले भी हो चुके यहां पर हादसे

    अल्कोहल की पुष्टि नहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया। घायलों की मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। वहीं पोस्टमार्टम में भी अल्कोहल नहीं मिला।

    हादसे में मरने वाले दोनों सगे भाई की फोटो।

    बताया जाता है कि राहुल फरीदाबाद में आईडीएफसी फायनांस बैंक में काम करते थे। उनके छोटे भाई कुलदीप की एनआईटी में कॉन्फेक्शनरी की दुकान थी। सड़क पर खड़े वाहनों के कारण पहले भी हो चुके हादसे ग्वाल पहाड़ी चौकी क्षेत्र में जिस जगह यह हादसा हुआ, इससे पांच सौ मीटर दूर बांधवाड़ी कूड़े का पहाड़ है।

    यहां पर कूड़ा डालने के लिए रात में ट्रक और डंपर आते हैं। कई बार कूड़ा डालने के बाद चालक अपने-अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर देते हैं। पहले भी फरीदाबाद रोड समेत दिल्ली-जयपुरी हाईवे पर बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़े वाहनों के कारण हादसे हो चुके हैं। लेकिन गुरुग्राम पुलिस इसके लिए सजग नहीं है। अगर इस जगह पर पुलिस की गश्त रहती तो शायद यहां पर वाहन नहीं खड़े होते।