Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अभिनेता को ही देना है टिकट तो रणबीर, ऋितिक को क्यों नहीं', गुरुग्राम सीट से राज बब्बर की दावेदारी पर उठे सवाल

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 10:48 PM (IST)

    गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए घमासान जारी है। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव टिकट कटने की आशंका के बीच बुधवार को फिल्म अभिनेता राज बब्बर के खिलाफ मुखर हो गए। उन्होंने दिल्ली में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर किसी अभिनेता को ही टिकट देना है तो रणबीर ऋितिक या करीना को दे देना चाहिए।

    Hero Image
    कैप्टन अजय सिंह यादव और राज बब्बर।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए घमासान जारी है। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव टिकट कटने की आशंका के बीच बुधवार को फिल्म अभिनेता राज बब्बर के खिलाफ मुखर हो गए। उन्होंने दिल्ली में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर किसी अभिनेता को ही टिकट देना है तो रणबीर, ऋितिक या करीना को दे देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन अजय ने कहा कि राज बब्बर गुरुग्राम की जनता को जानते नहीं हैं और न ही उन्होंने यहां पांच साल तक पसीना बहाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में फिर से चुनाव लड़ने के लिए इच्छा जताई और कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए लिखित में भी दिया है। वह गुड़गांव से सक्षम उम्मीदवार हैं।

    अगर अभिनेता उतारना है तो किसी...

    वहीं, अगर कांग्रेस पार्टी को किसी अभिनेता को ही गुड़गांव से मैदान में उतारना है तो प्रसिद्ध चेहरे को टिकट देना चाहिए। बता दें कि शुरुआत में प्रदेश चुनाव समिति ने टिकट के लिए आवेदन मांगे थे, तब कैप्टन अजय सिंह ने यह कह कर आवेदन नहीं किया था कि अगर पार्टी को लगता है कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए तो पार्टी उन्हें टिकट दे। वे कभी पार्टी से टिकट नहीं मांगेंगे।

    ये दो नाम हैं दावेदार

    वहीं प्रदेश कमेटी की तरफ से गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए दो नामों का पैनल राष्ट्रीय कमेटी को भेजा गया है। इसमें फिल्म अभिनेता राज बब्बर और कैप्टन अजय सिंह यादव का नाम शामिल है।

    comedy show banner
    comedy show banner