दिल्ली-NCR में यहां चोरी-छिपे बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी, तीन एकड़ जमीन पर 1 घंटे तक गरजा बुलडोजर
Bulldozer Action गुरुग्राम के सोहना में जिला नगर योजनाकार विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। निर्माणाधीन सड़क चारदीवारी और डीपीसी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध कॉलोनी नहीं बनने दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संवाद सहयोगी, सोहना (गुरुग्राम)। Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम जिला नगर योजनाकार विभाग का मंगलवार को एक बार फिर बुलडोजर अवैध निर्माणों पर गरजा। सोहना स्थित वार्ड-18 में तीन एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को जमींदोज कर दिया गया।
टीम ने बुलडोजर की मदद से निर्माणाधीन सड़क, चारदीवारी, डीपीसी को उखाड़ दिया। यह तोड़फोड़ कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान किसी भी प्रकार के विरोध से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान एटीपी कुलदीप, जेई आकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुलदीप ने बताया कि सोहना में तीन एकड़ जमीन में काटी जा रही अवैध कालोनी में निर्माणाधीन चारदीवारी, सड़क और करीब 10 डीपीसी को उखाड़ दिया गया। किसी भी सूरत में अवैध कालोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी। कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।