Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में Bulldozer Action से मचा हड़कंप, चंद मिनटों में 100 झुग्गियां और दुकानें ध्वस्त

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:31 PM (IST)

    Bulldozer Action गुरुग्राम के सेक्टर-52 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 2.89 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान अस्थायी मंडी झुग्गियां मांस की दुकानें और ढाबे तोड़े गए। अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी और जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त रखने की हिदायत दी।

    Hero Image
    गुरुग्राम के सेक्टर-52 स्थित एचएसवीपी की मार्किट की जमीन से अतिक्रमण हटाता बुलडोजर। जागरण

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम।Bulldozer Action: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से मंगलवार को सेक्टर-52 स्थित 2.89 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस जमीन पर लंबे समय से अस्थायी मंडी, करीब 100 झुग्गियां, मांस की दुकानें और ढाबा आदि बने हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएसवीपी प्रशासक तथा संपदा अधिकारियो दो के आदेश पर मौके पर पहुंची एनफोर्समेंट टीम ने सभी अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटवा दिया। लगभग 100 अस्थायी मंडी जैसे खोखे और झुग्गियों को हटाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि भविष्य में दोबारा यहां अतिक्रमण किया गया तो संबंधित लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

    इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं एसडीओ ज्ञानचंद सैनी, एसडीओ योगेश कुमार समेत एनफ़ोर्समेंट टीम के सदस्य रामनिवास, राजकुमार और राजेंद्र मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर लोगों को चेतावनी दी कि यह जमीन एचएसवीपी की है और इसे किसी भी तरह से अवैध कब्जे या व्यवसाय के लिए उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।