Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में Bulldozer Action से मचा हड़कंप, कई दुकानें और रेहड़ियां हटाई गईं; सामान भी जब्त

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    Bulldozer Action गुरुग्राम नगर निगम ने चकरपुर और सेक्टर-28 में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों से अवैध रेहड़ियां दुकानें हटाई गईं और सामान जब्त किया गया। अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। निगम आयुक्त ने शहर को सुंदर बनाए रखने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती बरतने की बात कही।

    Hero Image
    Gurgaon Bulldozer Action: नगर निगम की टीम द्वारा जब्त की गई रेहड़ियां। सौजन्य : निगम

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurgaon Bulldozer Action: नगर निगम गुरुग्राम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट एन्फोर्समेंट टीम ने मंगलवार को चकरपुर, सेक्टर-28 और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथों, सडक़ों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाई गई रेहडियां, पटरी दुकानें, टीनशेड और खोखे हटाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया। इसके अलावा संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    अभियान की अगुवाई कर रही नगर निगम की टीम ने साफ किया कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। निगम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि ऐसे अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार चलते रहेंगे।

    नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर की व्यवस्था और सुंदरता को बनाए रखने के लिए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान को सख्ती से चलाया जा रहा है। जो लोग बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करते हैं, उनके विरुद्ध जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner