Bulldozer Action: गुरुग्राम के इस इलाके में जमकर गरजा बुलडोजर, एक्शन से दुकानदारों में मचा हड़कंप
Bulldozer Action गुरुग्राम में रेलवे स्टेशन मार्ग पर एन्फोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बाबा प्रकाशपुरी चौक से धनवापुर मार्ग तक फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाए दुकानदारों को हटाया गया। अधिकारियों ने पैदल चलने वालों के लिए रास्ता खुला रखने और अतिक्रमण बर्दाश्त न करने की बात कही। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे सड़क पर चलना आसान हुआ है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में रेलवे स्टेशन मार्ग पर बाबा प्रकाशपुरी चौक से धनवापुर मार्ग तक सोमवार दोपहर में एन्फोर्समें टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब इस मार्ग पर कार्रवाई की गई।
बताया गया कि अभियान के दौरान फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाए दुकानदारों और ठेले वालों को हटाया गया। डीटीपी आरस बाठ और नगर निगम की टीम ने साफ किया कि पैदल चलने वालों के लिए रास्ता खुला रखा जाएगा और किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई से सड़क पर चलना आसान हुआ है और यातायात सुगम हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।