Bulldozer Action: गुरुग्राम में 7.7 एकड़ जमीन पर गरजा बुलडोजर, ध्वस्त हुए आशियाने; मचा हड़कंप
Bulldozer Action गुरुग्राम के धनकोट और खेड़की माजरा में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 7.7 एकड़ में फैली चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया जिसमें कई डीपीसी और पक्के निर्माण शामिल थे। विभाग के अनुसार यह कार्रवाई अवैध निर्माणों को रोकने और सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। Bulldozer Action गुरुग्राम में राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनकोट और खेड़की माजरा में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
जानकारी के मुताबिक, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की टीम ने बुलडोजर की मदद से गांव धनकोट और खेड़की माजरा धनकोट की राजस्व सीमा में स्थित कुल चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया, जिनका कुल क्षेत्रफल करीब 7.7 एकड़ था। इस दौरान 10 डीपीसी, 13 चारदीवारी और चार पक्के निर्माणों को तोड़ा गया।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने और नियोजित विकास को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। आगे भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।