Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: 315 आशियानों पर जमकर गरजा बुलडोजर, ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 02:40 PM (IST)

    नया गुरुग्राम में डीटीपीई की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। टीम ने बुलडोजर चलवाकर 85 झुग्गी और 230 कच्ची झुग्गी को तोड़ दिया है। डीटीपीई की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं डीटीपीई की ओर से कहा गया कि किसी भी हालत में अवैध निर्माण को छोड़ा नहीं जाएगा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    नया गुरुग्राम में अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा है। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण, नया गुरुग्राम। नया गुरुग्राम में गोल्फकोर्स रोड, सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज में मंगलवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान 85 पक्की झुग्गी, 230 कच्ची झुग्गी तोड़ी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो ग्रीन एरिया भी खाली कराए गए

    बताया गया कि ये अवैध निर्माण 500 से 750 गज के 10 प्लॉटों पर फैले हुए थे। इसके अलावा दो ग्रीन एरिया भी खाली कराए गए। आज के अभियान में एक ही पॉकेट को टारगेट किया गया।

    नए रेस्टोरेंट को गिरा दिया गया

    ये अभियान डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में चलाया गया। इसी दौरान अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। इसमें फोरेस्टा रेस्टोरेंट जो कि रिहायशी प्लॉट पर चल रहा था उसे सील कर दिया गया। प्लॉट नंबर 31 पर बन रहे नए रेस्टोरेंट को गिरा दिया गया।

    वहीं, प्लॉट नंबर 33 पर बनी स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार मंजिला इमारत जिसमें जेप्टो स्टोर और किराना कार्ट संचालित हो रहे थे, उसे भी सील कर दिया गया।

    सरस्वती कुंज में की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

    सरस्वती कुंज में टाउन प्लानिंग की तरफ से लगातार तोड़फोड़ कारवाई की जा रही है। यहां पर प्लॉटों पर मालिकाना विवाद के चलते कॉलोनी में नक्शे पास करने और निर्माण पर रोक लगी हुई है। केवल उन्हीं प्लॉटो पर परमिशन दी जाती है, जिस पर कोई कानूनी विवाद नहीं है। लेकिन इसके बावजूद कॉलोनी में लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है और खाली प्लॉटो पर तो झुग्गियों का अवैध निर्माण कर किराए पर दे दिया जाता है।

    सरस्वती कुंज को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए अगले पांच दिनों तक लगातार अभियान जारी रहेगा। इस दौरान जिन प्लॉटों पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, उन पर भी तोड़फोड़ और सीलिंग अभियान चलाया जाएगा। यह कारवाई उपायुक्त गुरुग्राम के निर्देश पर की गई है। - अमित मधोलिया, डीटीपीई

    सीएलयू मामलों की साइटों का होगा सर्वे

    गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) की इन्फोर्समेंट विंग से अस्वीकृत सीएलयू (भू उपयोग परिवर्तन) मामलों की साइटों का सर्वेक्षण किया जाएगा। जीएमडीए के पास 42 गांवों में सीएलयू मामलों को मंजूरी देने का अधिकार क्षेत्र है और यह 1963 के अधिनियम के प्रविधानों के तहत दिए जाते हैं। हाल ही में सीटीपी जीएमडीए ने एक बैठक की थी, जिसमें इस बात पर चर्चा की गई कि जिन सीएलयू को खारिज कर दिया गया है या वापस कर दिया गया है। यहां तक कि अगर एलओआइ (आशय पत्र) समाप्त हो गया है, तो इन सभी साइटों की स्थिति की जांच करने की जरूरत है। 

    डीटीपी इन्फोर्समेंट आरएस बाठ के अनुसार तीन टीमों को गठित करके आदेश जारी किए गए, जिनमें से प्रत्येक में तीन सदस्य होंगे और इसका नेतृत्व संबंधित एटीपी करेगा। मांगेराम, सतिंदर व आंचल एटीपी इन टीमों का नेतृत्व करेंगे व आरएस बाठ को रिपोर्ट देंगे। 

    135 साइटों की जांच होगी 

    अधिकारियों के अनुसार यह देखा गया है कि लगभग 135 साइटें ऐसी हैं, जिनका सर्वेक्षण करने की आवश्यकता है और एटीपी ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। यदि यह पाया जाता है कि कोई बाधा अभी भी है तो इसे अवैध माना जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    सीएलयू मामलों की साइटों का दस मार्च तक सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। अगर कहीं अनियमितता पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बिना सीएलयू के भूमि का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। - आरएस बाठ, डीटीपी इन्फोर्समेंट जीएमडीए