Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTech छात्रा की मौत मामले में सुसाइड के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज, महिला आयोग ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:40 PM (IST)

    गुरुग्राम के बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में बी-टेक की छात्रा भूमिका की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है और सीबीआई जांच की मांग की है। राज्य महिला आयोग ने भी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भूमिका की फाइल फोटो। फोटो सौजन्य- स्वजन

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बिलासपुर के सिधरावली स्थित बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के हास्टल में 25 अगस्त की रात बीटेक छात्रा भूमिका की मौत के मामले में बिलासपुर थाना पुलिस ने छह दिन बाद आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। हालांकि, इसमें अभी तक किसी को आरोपित नहीं बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। दूसरी ओर सोमवार को राज्य महिला आयोग ने इस मामले में गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर गंभीरता से जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

    राजस्थान के अलवर की रहने वाली भूमिका 25 अगस्त की रात अपनी दोस्त शायनी की बर्थडे पार्टी में गई थी। यह पार्टी कैंपस में ही एक काफी हाउस में हुई थी। पार्टी के बाद सभी अपने-अपने रूम में चले गए थे।

    अंदर से बंद था दरवाजा

    भूमिका के साथ रूम में रहने वाली शांभवी एक घंटे तक रूम में रुकने के बाद शायनी के रूम में चली गई थी। इसके बाद जब वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला था। कई लोगों की उपस्थिति में प्लंबर ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर भूमिका का शव खूंटी से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। भूमिका के चाचा खेमचंद ने बताया कि उन्हें यह किसी साजिश का हिस्सा लगता है।

    भूमिका के पैर चार इंच तक मुड़े हुए थे और उसके तलवे जमीन में लगे हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे तो घटना से एक घंटे पहले की फुटेज में उन्हें पांच-छह हिस्से मिसिंग मिले। हालांकि, उन्होंने रविवार को भी कई सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें पार्टी के दौरान एक जगह और गेट के अंदर आने के दौरान भूमिका कैमरे में दिख रही है।

    उसके चेहरे पर उस दौरान कोई भी इस तरह के भाव नहीं दिखे। उन्होंने सोमवार को यह भी आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस सही तरीके से सहयोग नहीं कर रहे हैं।

    दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरे में क्लिप मिसिंग होने के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि कैंपस में सीसीटीवी मोशन सेंसर हैं। यानी की रात के समय किसी भी प्रकार की हलचल होने पर ये रिकार्डिंग शुरू करते हैं। अगर कोई हलचल नहीं होती है तो कैमरे रिकॉर्डिंग नहीं करते।

    ऐसे कैमरे लगाने से स्टोरेज लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। प्रशासन ने कहा कि हास्टल रूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जब उसे तोड़ा गया तो उसकी रिकार्डिंग सीसीटीवी में हुई है।

    हॉस्टल में साथ में रहने वाली छात्रा से दोबारा होगी पूछताछ

    मामले में जांचकर्ता एसआइ विरेंद्र ने बताया कि भूमिका के साथ हॉस्टल रूम में रहने वाली शांभवी फिलहाल अपने घर बिहार के पटना गई है। वह हादसे के बाद काफी परेशान थी। बुधवार को वह दोबारा वापस आएगी। इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

    भूमिका के फोन की भी जांच की जाएगी। उनके पास आईफोन था। उस पर लाक लगा था। जांच के लिए उसे मधुबन लैब भेजा गया है। वहीं इस मामले में अलवर के पूर्व विधायक बनवारी लाल ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर भूमिका की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।