गुरुग्राम के द्रोणाचार्य महाविद्यालय में बनेगा ब्वॉयज हॉस्टल, हजारों छात्रों को होगा फायदा
महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शहर में छात्राओं के लिए 4 से अधिक हॉस्टल हैं लेकिन एक भी हॉस्टल छात्रों के लिए नहीं है ऐसे में छात्रों को परेशानी होती है। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय शहर के पुराने महाविद्यालयों में से एक है। साथ ही महाविद्यालय प्रदेश भर के टाप-10 महाविद्यालयों में भी शामिल है। यहां 7000 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में ब्वॉयज हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में प्रिंसिपल द्वारा फाइल उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। महाविद्यालय में ब्वॉयज हॉस्टल बनने से विद्यार्थियों को लाभ होगा। हॉस्टल में छात्रों का सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी।
नूंह, रेवाड़ी सहित कई जिलों से आते हैं छात्र
इन विद्यार्थियों में नूंह, रेवाड़ी सहित अन्य गांवों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते है। इन विद्यार्थियों में खिलाड़ियों की भी अच्छी खासी संख्या होती है। ब्वॉयज हॉस्टल न होने की स्थिति में विद्यार्थी प्रतिदिन आवागमन करते है वहीं कुछ पीजी, गेस्ट हाउस आदि में रहते है जिससे आर्थिक तौर पर भी परेशानी होती है। यदि महाविद्यालय में छात्रों के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा तो छात्रों को आर्थिक तौर पर भी लाभ होगा।
पुरानी बिल्डिंग में बनाया जाएगा हॉस्टल
महाविद्यालय प्रांगण में मौजूद बिल्डिंग में हॉस्टल बनाया जाएगा। यह बिल्डिंग पिछले कई सालों से कंडम है। बिल्डिंग को ध्वस्त कर नए तरीके से हॉस्टल बनाया जाएगा। कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस संबंध में काम किया जा रहा है।
महाविद्यालय प्रिंसिपल डा. पुष्पा अंतिल ने बताया कि शहर में छात्राओं के लिए हॉस्टल है परंतु छात्रों के लिए हॉस्टल नहीं है। महाविद्यालय में अगर हॉस्टल का निर्माण होगा तो छात्रों को लाभ होगा। इसके अलावा महाविद्यालय में कई और विकास के काम किए जाऐंगे।
महाविद्यालय में वातानुकूलित शिशु सदन बनाया गया है। शहर के किसी भी महाविद्यालय में शिशुसदन का नहीं बनाया गया है। शहर का यह पहला महाविद्यालय होगा जिसमे महिला कर्मचारियों के शिशुओं की भरपूर देखभाल की व्यवस्था होगी विधायक मुकेश शर्मा द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।