Auto Sector News: श्राद्ध पक्ष से बेअसर आटोमोबाइल सेक्टर, गुरुग्राम में जारी है वाहनों की बुकिंग और डिलिवरी
Auto Sector News श्राद्ध पक्ष जारी रहने के बावजूद दोपहिया वाहनों और कारों के प्रति लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। गुरुग्राम की बात करें तो यहां पर हर शोरूम से रोजाना औसतन दो कार और छह दोपहिया वाहनों की डिलिवरी हो रही है।

गुरुग्राम [यशलोक सिंह]। श्राद्ध पक्ष का आटोमोबाइल सेक्टर पर कोई भी नकारात्मक असर नहीं दिख रहा है। सामान्य दिनों की तरह से लोग विभिन्न शोरूमों में दोपहिया वाहनों से लेकर कारों तक की बुकिंग करा रहे हैं और डिलेवरी ले रहे हैं।
शोरूम संचालकों का कहना है कि श्राद्ध पक्ष के प्रति लोगों के रुझान में तीन-चार साल से अत्यधिक सकारात्मक बदलाव आया है। वह वाहनों की बुकिंग से लेकर डिलेवरी तक को लेने में किसी प्रकार का परहेज नहीं कर रहे हैं। 10 सितंबर से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हुई। तभी से लेकर अब तक हर शोरूम में प्रतिदिन दो कारों और छह दोपहिया वाहनों की बिक्री हो रही है। इसके अलावा पहले से बुकिंग कराने वाले कारों की डिलिवरी भी ले रहे हैं।
रोजाना हो रही है कारों की डिलिवरी
डीएम हुंडई के डायरेक्टर हरविंदर पाल सिंह का कहना है कि श्राद्ध पक्ष का आटोमोबाइल सेक्टर की बिक्री पर किसी प्रकार का विपरीत असर नहीं पड़ा है। लोग बुकिंग करा रहे हैं और डिलेवरी भी लोग ले रहे हैं। कंपनी ओर से जितनी की कारें शोरूम को उपलब्ध कराई जा रही हैं उतने की डिलिवरी रोजाना हो रही है।
टाटा समेत कई कार कंपनियों की वेटिंग शुरू
वहीं बुकिंग कराने वालों की संख्या भरपूर है। इस समय बुकिंग कराने वाले अधिकतर लोग नवरात्र पर डिलेवरी चाहते हैं। इनका कहना है कि हुंडई की कुछ कारों पर अभी चार से आठ माह की वेटिंग है। इसी प्रकार से टाटा की कुछ कारों पर छह सप्ताह से लेकर आठ माह तक की वेटिंग हैं। यहां भी बुकिंग का सिलसिला श्राद्ध पक्ष में जारी है।
चालू माह में मंगलवार तक 137 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। इसमें 78 दोपहिया वाहन, 52 कारें और सात ट्रैक्टर हैं। इनमें से 106 पेट्रोल, 11 पेट्रोल/सीएनजी, 17 डीजल, एक इलेक्ट्रिक और दो अन्य वाहन हैं।
एक शोरूम में कार की बुकिंग कराने पहुंचे हरप्रीत ने बताया कि उनके पिता ने पुरानी कार के स्थान पर नई कार खरीदने की इच्छा जताई थी। बीमारी के कारण कुछ दिन पहले उनका निधन हो गया। अब उनकी इच्छा पूरी करने के लिए शोरूम में कार की बुकिंग कराई है अगले सप्ताह उन्हें इसकी डिलिवरी मिल जाएगी।
श्राद्ध पर्व के लिए लोगों के मन में नकारात्मक भाव नहीं
सुमित मंगला (डायरेक्टर, वीडी मोटर्स, गुरुग्राम) के मुताबिक, श्राद्ध पक्ष में भी वाहनों की बुकिंग और डिलिवरी लगातार जारी है। अब ग्राहक श्राद्ध पक्ष को लेकर कोई हिचक नहीं रखता है। यदि मैं अपने शोरूम की बात करूं तो रोजाना छह से लेकर सात दोपहिया वाहनों की डिलेवरी हो रही है।
नवरात्र में डिलिवरी के लिए अभी से बुकिंग
विरेंद्र सिंह राठौर (जनरल मैनेजर, जशोधा मोटर्स, गुरुग्राम) का कहना है कि श्राद्ध पक्ष का अब वाहनों की खरीद पर किसी प्रकार का विपरीत असर नहीं पड़ रहा है। लोग इस समय खूब खरीदारी कर रहे हैं। वहीं जिनको नवरात्र में डिलिवरी चाहिए ऐसे लोग भी बड़ी संख्या में अपने लिए वाहनों की बुकिंग इस समय करा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।