Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Factory Blast: दौलताबाद की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में तीन लोगों की मौत, कई मजदूर घायल

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 01:26 PM (IST)

    गुरुग्राम जिले के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में आज सुबह तेज ब्लास्ट हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं इस घटना में कई घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से हादसा हुआ। फिलहाल मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौजूद है। राहत बचाव का कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

    Hero Image
    Gurugram Factory Fire: दौलताबाद की एक फैक्ट्र में ब्लास्ट।

     जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। (Daulatabad factory blast) जिले के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में आज सुबह तेज ब्लास्ट हुआ। जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि इस घटना में कई मजदूर घायल हुए हैं।

    बॉयलर फटने से हादसा

    बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौजूद है। राहत-बचाव का कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

    घटना के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। एक श्रमिक अभी मलबे में दबा हुआ है जिसको निकालने का एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। रात करीब 2:30 बजे हादसा हुआ था। फायरबॉल बनाने की फैक्ट्री में धमका हुआ था।

    300 मीटर दूर एक घर का शीशा भी टूट गया।

    बचाव कार्य के दौरान छोटे-मोटे धमाके जारी

    उस फैक्ट्री के साथ लगती दो और फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गए। बचाव कार्य करने के दौरान अभी भी छोटे धमाके हो रहे हैं। 10 घायलों को फर्स्ट एड देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक घायल को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे में अब तक तीन की मौत हो चुकी है।