Gurugram Crime: पलक झपकते ही चुरा लेते थे बाइक, गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 9 बाइकें बरामद
गुरुग्राम में सोहना क्राइम ब्रांच ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह राजस्थान के डींग से आकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की नौ वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम से बाइक चोरी करने के लिए राजस्थान के डींग से एक गिरोह आता था और बाइक चोरी कर फरार हो जाता था। बाइक चोरी के एक मामले की जांच के दौरान सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान डींग के हरदीप सिंह, वारिस खान, तालीम और सुखविंदर उर्फ सुखा के रूप में की गई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इन सभी को अंसल मोड़ सोहना से पकड़ा था। पुलिस अनुसंधान व पूछताछ में आरोपितों ने गुरुग्राम में चोरी करने की नौ घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी दी।
पता चला कि आरोपित राजस्थान से गिरोह बनाकर आते थे और रात के समय संगठित होकर गुरुग्राम में चोरी करने की वारदात को अंजाम देते थे। हरदीप पर चोरी के पांच, वारिस पर दो और तालीम पर एक केस दर्ज है। इनकी निशानदेही पर नौ बाइक को बरामद किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।