Gurugram News: दो साल पहले दिए रुपये मांगना पड़ा भारी, चोरी का आरोप लगाकर पीटा और मारे पत्थर
गुरुग्राम में उधर दिए 48 हजार रुपये मांगने पर अमित के साथ मारपीट की गई। अमित ने दोस्त जोगिंद्र को दो साल पहले रुपये दिए थे। जोगिंद्र ने उसे बीएसएफ कैंप के पास बुलाया और चोरी का आरोप लगाकर अपने साथियों के साथ उसे पीटा। उस पर पत्थर भी मारे।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: दो साल पहले दिए पैसे वापस मांगने पर एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उससे मारपीट की गई।
जान बचाकर भागने के दौरान आरोपितों ने उसके पैर पर पत्थर मारे। इलाज के बाद पीड़ित युवक द्वारा दी गई शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया है।
घामड़ोज गांव निवासी अमित ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने दोस्त जोगिंद्र को दो साल पहले 48 हजार रुपये दिए थे।
बीएसएफ कैंप बुलाकर शराब पिलाई फिर साथियों को बुला लिया
अब उन्हें पैसों की आवश्यकता थी तो उन्होंने जोगिंद्र से पैसे वापस मांगे। जोगिंद्र ने पैसे देने के लिए 13 मई अमित को बीएसएफ कैंप के पास बुलाया।
जब अमित वहां पहुंचे जो जोगिंद्र व उसके दो-तीन साथी पहले से ही वहां बैठकर शराब पी रहे थे। अमित ने भी शराब पी। शराब पीने के बाद जोगिंद्र अमित को अपने घर ले गया।
आरोप है कि यहां जोगिंद्र ने अमित पर उसकी पर्स से चार हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगा दिया। थोड़ी देर में ही जोगिंद्र ने अपने साथी बुला लिए।
बाहर उतारे जूतों में चार हजार रुपये रखकर लगाया चोरी का आरोप
तलाशी के दौरान अमित के जूतों से चार हजार रुपये बरामद किए। अमित ने कहा कि जूते उसने गेट के पास ही निकाल दिए थे।
आरोपितों ने साजिश के तहत उसे परेशान करना शुरू किया। डर के कारण अमित घर से भाग निकला। इस पर आरोपितों ने पीछे से उसके पत्थर मारे।
यह भी पढ़ें: शादी से इंकार करने पर युवती ने की आत्महत्या, गहन जांच में सामने आएगी सच्चाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।