Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चालकों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली-NCR में अब यहां ट्रैफिक जाम पर लगेगी लगाम! फर्राटा भरते दिखेंगी गाड़ियां

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:36 PM (IST)

    गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस एनएच-48 का लोड कम करने के लिए ओल्ड दिल्ली रोड का सौंदर्यीकरण कराएगी। कैंडर टेक स्पेस कंपनी के साथ बैठक में रोड को दुरुस्त करने फुटपाथ बनाने और मैनहोल ढक्कन लगाने पर सहमति बनी। पुलिस गलत दिशा में चलने वालों पर सख्ती करेगी। इसका उद्देश्य सड़क को वाहन चालकों के लिए सुगम बनाना है।

    Hero Image
    ओल्ड दिल्ली रोड का होगा सौंदर्यीकरण। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-48 का लोड कम करने के लिए कोशिश में जुटी है। इसके लिए ओल्ड दिल्ली रोड को वाहनों के लिए फर्राटा भरने योग्य बनाया जाएगा। सीएसआर के तहत ओल्ड दिल्ली राेड का सुंदरीकरण कराया जाएगा। साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ भी बनेगा। इस रोड पर खुले मैनहोल के ढक्कन बंद किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में गुरुवार को पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने कैंडर टेक स्पेस कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एनएच-48 से वाहनों का दबाव कम करने और ओल्ड दिल्ली रोड को दुरुस्त करके यातायात का सुगम संचालन कराने को लेकर चर्चा हुई। ताकि अधिक से अधिक वाहन चालक ओल्ड दिल्ली रोड का प्रयोग कर सकें।

    ओल्ड दिल्ली रोड काफी व्यस्तम रोड की श्रेणी में आता है। यहां से प्रतिदिन मारुति उद्योग, आईडीपीएल, कैंडर टेक स्पेस समेत अन्य कंपनियों, रिहायशी इलाकें व निजी संस्थानों के कर्मचारियों का वाहनों से आवागमन होता है। इस रोड पर वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए कई समस्याएं आ रही हैं।

    जिनका समाधान किया जाना जरुरी है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से कैंडर टेक स्पेस कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत ओल्ड दिल्ली रोड पर यातायात पुलिस की सहायता से पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ, खुले मैनहोल के ढक्कन लगाने, रोड मार्किंग, स्लीप रोड का निर्माण, जंक्शनों को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने आदि कार्य कराए जाएंगे।

    बैठक में एसीपी यातायात पश्चिम प्रथम जय सिंह, यातायत निरीक्षक अनिल कुमार, कैंडर टेक स्पेस के लीगल हेड राकेश रथ, रविंद्र, सिक्योरिटी हेड दिनेश यादव, मनीष माथूर व शांतनु समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।-

    रॉन्ग साइड चलने वालों पर होगी सख्ती

    यातायात पुलिस की ओर से ओल्ड दिल्ली रोड पर रांग साइड चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सड़क व रांग पार्किंग में खड़े वाहनों पर एमवी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में 17 हजार घरों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, नोटिस भेजकर नगर निगम ने कहा- लगाया जाएगा जुर्माना