Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card: जल्दी करें...15 अक्टूबर तक ही बनेंगे तीन लाख आय वालों के आयुष्मान कार्ड

    By Edited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 03:14 PM (IST)

    कार्ड बनवाने के लिए परिवार पहचान पत्र और आय वेरिफिकेशन अनिवार्य है। साथ ही 1500 रुपये भी देने होगें। यह कार्ड एक साल तक के लिए ही मान्य होगा। कार्ड धारक सालभर में पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का लाख लें सकेंगे।जिले में करीब 1.21 लाख लोग ऐसे थे जिनका सूची में नाम है लेकिन वह कार्ड बनवाने के लिए आगे नहीं आ रहे थे।

    Hero Image
    Ayushman Card: जल्दी करें...15 अक्टूबर तक ही बनेंगे तीन लाख आय वालों के आयुष्मान कार्ड

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अगर आपकी सालाना आय तीन लाख रुपये है... और आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विचार कर रहे हैं तो देर ना करें... क्योंकि 15 अक्टूबर के बाद कार्ड बनवाना मुश्किल होगा। कार्ड बनवाने के लिए परिवार पहचान पत्र और आय वेरिफिकेशन अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही 1500 रुपये भी देने होगें। यह कार्ड एक साल तक के लिए ही मान्य होगा। कार्ड धारक सालभर में पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का लाख लें सकेंगे।

    23 सितंबर 2018 काे केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरूआत की थी, उस समय 2011 की जनसंख्या को आधार मानकर सूची जारी की गई थी। जिसके बाद लाखों जरूरतमंद योजना के लाभ से वंचित रह गए थे।

    सालाना पांच लाख रुपये के इलाज का मिलेगा लाभ

    हरियाणा सरकार से इसे आगे बढ़ाते हुए आर्थिक आधार (सालाना आय 1.80 लाख से कम) वाले लाेगाें के लिए 21 फरवरी 2022 काे चिरायु याेजना लांच की थी। इस याेजना के लाभार्थियों काे आयुष्मान याेजना से मर्ज किया गया था, ताकि लाेगाें काे सालाना पांच लाख रुपये का इलाज मिल सकें।

    योजना की शुरुआत में आय सीमा को एक लाख 20 हजार रुपये थी जिसे बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये किया गया था। अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आने वाले समय में इसको बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने की तैयारी है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक अहम दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता।

    Also Read-

    Ayushman Card Apply Online: अब घर बैठे फोन से इस तरह बनाएं आयुष्मान कार्ड, इन स्टेप्स को करें फॉलो

    फोन करके ढूंढ़े जा रहे लोग

    जिले में करीब 1.21 लाख लोग ऐसे थे जिनका सूची में नाम है लेकिन वह कार्ड बनवाने के लिए आगे नहीं आ रहे थे। ऐसे ही लोगों की खोज करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

    एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सभी एसडीएम को पत्र भेजकर और कार्ड से वंचित लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए थे। साथ उन लोगों से कार्ड बनवाना है या नहीं इच्छा पूछनी थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की माने तो फोन व संपर्क करने पर 30 फीसदी लोग कार्ड बनवाने के लिए आगे आए हैं।

    1352 तरह की जांच और सर्जरी है शामिल

    आयुष्मान योजना में 1352 तरह की जांच और सर्जरी आदि में पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।जिले में 29 सरकार व निजी अस्पताल योजना में नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने के लिए रजिस्टर्ड हैं।

    यह है जिले का आंकड़ा

    क्रमांक गुरुग्राम
    टारगेट आयुष्मान चिरायु 436481
    आयुष्मान कार्ड बने 93547
    कुल कार्ड बने 315481
    चिरायु कार्ड फीसदी 342934
    चिरायु कार्ड फीसदी 72.3%

    नोट: आयुष्मान भव अभियान शुरू होने के बाद नए लोगों का पोर्टल पर आंकड़ा अपडेट नहीं हुआ है।

    तीन लाख आय वर्ग वाले लोगों के कार्ड बनवाने के समय सीमा फिलहाल 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। कार्ड बनवाने के लिए परिवार पहचान पत्र और आय सत्यापन अनिवार्य है। साथ ही प्रदेश के निवासियों को ही इसका लाभ मिलेगा।ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

    -डॉ. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन, गुरुग्राम