Faridabad News: कार की टक्कर से ऑटो में लगी भीषण आग, चालक झुलसा
Faridabad News एनएचपीसी चौक के पास एक कार की टक्कर से ऑटो में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की इसमें ऑटो का चालक बुरी तरह से झुलस गया। ऑटो चालक को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया। अधिक झुलसने की वजह से उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक ऑटो चालक 30 प्रतिशत झुलस गया है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एनएचपीसी चौक के पास एक कार की टक्कर से ऑटो में आग लग गई। ऑटो का चालक बुरी तरह से झुलस गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दोनों विभाग की टीम में आई और आग बुझाई।
ऑटो चालक 30 प्रतिशत झुलसा
ऑटो चालक को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया। अधिक झुलसने की वजह से उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक ऑटो चालक 30 प्रतिशत झुलस गया है। थाना सराय के प्रभारी के अनुसार एनएचपीसी चौक से बाईपास की ओर जाने वाली सड़क पर रात को एक चालक अपने ऑटो को लेकर सुभाष नगर जा रहा था।
घटनास्थल पर ही पड़ी रह गई कार की नंबर प्लेट
रास्ते में एक तेज रफ्तार कार में ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया और इसमें आग लग गई । कुछ ही पलों में आग में पूरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया।
जब तक ऑटो चालक संभल पाता , उसके कपड़ों में आग लग चुकी थी। वह तुरंत ऑटो से दूर हुआ। इसी दौरान राहगीरों ने भी ऑटो चालक की आग को जैसे तैसे बुझाया। टक्कर मारने वाला कर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन उसकी कार की नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही पड़ी रह गई । पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।