Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतुल सुभाष सुसाइड केस: पति को छोड़ गुरुग्राम के पीजी में रहती थी निकिता, ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आई

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 03:03 PM (IST)

    बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया। निकिता को गुरुग्राम के सेक्टर 57 से गिरफ्तार किया गया। अतुल ने 9 दिसंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपनी टी-शर्ट पर जस्टिस इस ड्यू लिखा था। अतुल ने अपनी पत्नी ससुराल वालों और न्यायिक व्यवस्था को मौत का जिम्मेदार ठहराया था।

    Hero Image
    अतुल आत्महत्या के मामले में पत्नी निकिता गुरुग्राम के सेक्टर 57 से गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बेंगलुरु में एआई इंजीनियर रहे अतुल सुभाष (Atul Subhash) की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरू पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhani) को गिरफ्तार किया है। निकिता की गिरफ्तारी शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित ब्लॉसम स्टेज पीजी से हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में क्या करती है निकिता?

    बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले की जानकारी रविवार को गुरुग्राम पुलिस से साझा की। बताया जाता है कि निकिता सिंघानिया एक्सेंचर इंडिया कंपनी में बतौर सीनियर एआई इंजीनियरिंग कंसल्टेंट के पद पर नौकरी करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से आईटी कंसल्टिंग, टेक्नोलॉजी सर्विसेज और बिजनेस ऑपरेशंस में विशेषज्ञता रखती है।

    एक्सेंचर का भारत में मुख्यालय बेंगलुरु में है और गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर सिटी में भी ऑफिस है। इसी ऑफिस में निकिता कई सालों से काम कर रही थी। यह यहां सेक्टर 57 स्थित ब्लॉसम पीजी में रहती थी।

    इसी ब्लॉसम पीजी में रहती थी निकिता। फोटो- जागरण

    अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को की थी आत्महत्या

    अतुल सुभाष ने नौ दिसंबर को बेंगलुरु में अपने घर में लगे पंखे से लटककर फंदा लगा लिया था। उन्होंने आत्महत्या के वक्त जो टीर्शट पहनी थी, उस पर जस्टिस इस ड्यू लिखा था। इससे पहले डेढ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी में अतुल ने आत्महत्या के लिए पत्नी, ससुराल वालों और न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया था।

    वर्ष 2019 में हुई थी अतुल और निकिता की शादी

    उनकी शादी वर्ष 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी। जिससे उनका एक बच्चा था। शादी के दो साल बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन शोषण समेत नौ केस अतुल के खिलाफ दर्ज करा दिए।

    ये भी पढ़ें-

    अतुल सुभाष खुदकुशी केस में बेंगलुरु पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता समेत 3 लोगों को किया अरेस्ट

    मामला सेटल करने के लिए मांगे थे तीन करोड़

    अतुल ने आरोप लगाया था कि इन मामलों को सेटल करने के लिए उनसे तीन करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी।अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

    गुरुग्राम के सेक्टर 57 से हुई निकिता की गिरफ्तारी

    अतुल के भाई विकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शनिवार को उनकी पत्नी को गुरुग्राम के सेक्टर 57 से गिरफ्तार कर लिया।